राजस्थान के CM ने हटाया मोदी का परिवार स्लोगन, तो मुख्यमंत्री का ब्लू टिक भी उड़ गया

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस स्लोगन को हटा लिया है , लेकिन लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे समय कुछ अन्य नेताओं ने फिलहाल इसे नहीं हटाया है। जिन नेताओं ने इस स्लोगन को हटाया है , उनमें से अधिकतर का ब्लू टिक चल गया है।

Arvind Raghuwanshi | Published : Jun 12, 2024 1:54 PM IST

जयपुर. राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से ....मोदी का परिवार ....शब्द हटा दिया है, लेकिन इस शब्द को हटाने के बाद उनका ब्लू टिक भी उड़ गया है। ब्लूटिक उड़ने के पीछे का क्या कारण है ,इसके बारे में फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आ सकती है । चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर मोदी का परिवार शब्द लिखा था और उसके बाद देश के तमाम भाजपा नेताओं ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर मोदी का परिवार लिख लिया था।

खुद पीएम मोदी ने खुद ऐसा करने को कहा...

Latest Videos

अब पीएम ने खुद यह ट्वीट किया है कि सभी अपनी सोशल मीडिया संपत्तियों से मोदी का परिवार शब्द हटा सकते हैं, इसे हटाने के बाद राजस्थान समेत देश के कई नेताओं का ब्लूटिक भी चला गया है, यह क्यों चला गया है इसकी जानकारी किसी को नहीं लग सकी है ।

इसलिए लगाया गया था मोदी का परिवार शांति

दरअसल लोक सभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के कुछ नेताओं ने परिवार को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आड़े हाथों लेने की कोशिश की थी, लेकिन वे सफल नहीं हो सके। पीएम ने कहा कि पूरी भाजपा ही नहीं पूरा देश ही मेरा परिवार है।

पीएम ने खुद इस शब्द को हटाने की अपील

इस पर भारतीय जनता पार्टी के तमाम नेताओं, कार्यकर्ताओं ने तो अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर मोदी का परिवार शब्द लिख लिया था, साथ में कई समर्थकों ने थी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर मोदी की फोटो लगाकर मोदी का परिवार, शब्द लिख लिया था । लेकिन अब पीएम ने खुद इस शब्द को हटाने की अपील की है ।

भजनलाल शर्मा ने इस स्लोगन को हटा लिया

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस स्लोगन को हटा लिया है , लेकिन लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे समय कुछ अन्य नेताओं ने फिलहाल इसे नहीं हटाया है। जिन नेताओं ने इस स्लोगन को हटाया है , उनमें से अधिकतर का ब्लू टिक चल गया है।

Share this article
click me!

Latest Videos

देश के लिए मर-मिटने वालों का सम्मान नहीं कर सकती कांग्रेस # shorts
उप मुख्यमंत्री के दबंग और नाबालिग बेटे का टशन, पुलिस के सामने बनाया रील
शर्म नहीं आती, बाहर आओ...जबरदस्त एक्शन में IAS टीना डाबी-वीडियो वायरल
बचाओ-बचाओ...गिड़गिड़ाती रही महिला पुलिस और लेडी ने फाड़ दी वर्दी-Video Viral
एक थी महालक्ष्मी! फ्रिज से शुरू हुई कहानी पेड़ पर जाकर हुई खत्म, कागज के पर्चे में मिला 'कबूलनामा'