
Rajasthan Murder Crime: राजस्थान के बाड़मेर जिले से रौंगटे खड़े कर देने वाली खबर सामने आई है। जहां मोबाइल फोन की वजह से हंसते-खेलते परिवार में मातम पसर गया। बाड़मेर जिले के धोरीमन्ना थाना इलाके में आलमसरिया गांव में रहने वाला चुन्नी लाल पत्नी के मोबाइल इस्तेमाल करने से परेशान हो गया था। इसके वजह से उसने गुस्से में आकर अपनी सोई पत्नी का सिर धड़ से अलग कर दिया। उस दौरान बेटी मां को बचाने के लिए दौड़ी तो गुस्से में लाल पिता ने उसे भी धक्का मारा। धक्का लगाने के दौरान बेटी को भी कुल्हाड़ी से चोट लग गई और गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस को जैसे ही घटना की जानकारी मिली, वो तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर शव बरामद किया और बेटी को अस्पताल में भर्ती कराया।
पुलिस ने बताया कि जीयो देवी, उसका पति चुन्नी लाल, तीन बेटियां और एक बेटा एक साथ रह रहे थे। कल रात चारों बच्चे खाना खाने के बाद सो गए थे। चुन्नीलाल और उसकी पत्नी जीयो देवी दूसरे कमरे में थे। इस दौरान सुमित्रा नाम की सबसे बड़ी बेटी को पिता के कमरे से झगड़े की आवाजें आई। बेटी कमरे में गई तो पिता उसकी मां को मोबाइल के लिए टोक रहे थे और पीट रहे थे। देखते ही देखते पिता ने बेटी के सामने मां की गर्दन काट दी। सुमित्रा को भी चोट लगी।
गर्दन का पूरा हिस्सा कटकर हो गया अलग
पुलिस ने बताया कि जीयो देवी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वह कुछ समय से बीमार भी थी। उसकी रीढ़ की हड्डी में समस्या थी और इसी कारण वह लकड़ी के सहारे चलती थी। घर का अधिकतर काम बेटियां ही करती थीं। जीयो देवी अक्सर फोन लेकर बैठी रहती थी और इसी कारण अक्सर विवाद होता था। कल शाम भी फोन को लेकर झगड़ा हुआ था। पुलिस ने बताया कि चुन्नीलाल को हिरासत में ले लिया गया है। बेटी ने पर्चा बयान के आधार पर रिपोर्ट दी है। जीयो देवी के पीहर वालों को भी बुलाया गया है। कुल्हाड़ी से वार इतनी तेजी से किया गया था कि गर्दन का लगभग पूरा हिस्सा ही कटकर अलग हो गया।
ये भी पढ़ें: मां ने अपने हाथों से 2 बच्चों को दी खतरनाक मौत, फिर खुद भी नहीं रह सकी जिंदा
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।