पत्नी का फोन इस्तेमाल करना पति को गुजरा नगावार, गुस्से में धड़ से अलग सिर और फिर बेटी...

राजस्थान के बाड़मेर जिले से रौंगटे खड़े कर देने वाली खबर सामने आई है। जहां मोबाइल फोन की वजह से हंसते-खेलते परिवार में मातम पसर गया।

sourav kumar | Published : Jun 12, 2024 9:41 AM IST / Updated: Jun 12 2024, 03:19 PM IST

Rajasthan Murder Crime: राजस्थान के बाड़मेर जिले से रौंगटे खड़े कर देने वाली खबर सामने आई है। जहां मोबाइल फोन की वजह से हंसते-खेलते परिवार में मातम पसर गया। बाड़मेर जिले के धोरीमन्ना थाना इलाके में आलमसरिया गांव में रहने वाला चुन्नी लाल पत्नी के मोबाइल इस्तेमाल करने से परेशान हो गया था। इसके वजह से उसने गुस्से में आकर अपनी सोई पत्नी का सिर धड़ से अलग कर दिया। उस दौरान बेटी मां को बचाने के लिए दौड़ी तो गुस्से में लाल पिता ने उसे भी धक्का मारा। धक्का लगाने के दौरान बेटी को भी कुल्हाड़ी से चोट लग गई और गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस को जैसे ही घटना की जानकारी मिली, वो तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर शव बरामद किया और बेटी को अस्पताल में भर्ती कराया।

पुलिस ने बताया कि जीयो देवी, उसका पति चुन्नी लाल, तीन बेटियां और एक बेटा एक साथ रह रहे थे। कल रात चारों बच्चे खाना खाने के बाद सो गए थे। चुन्नीलाल और उसकी पत्नी जीयो देवी दूसरे कमरे में थे। इस दौरान सुमित्रा नाम की सबसे बड़ी बेटी को पिता के कमरे से झगड़े की आवाजें आई। बेटी कमरे में गई तो पिता उसकी मां को मोबाइल के लिए टोक रहे थे और पीट रहे थे। देखते ही देखते पिता ने बेटी के सामने मां की गर्दन काट दी। सुमित्रा को भी चोट लगी।

Latest Videos

गर्दन का पूरा हिस्सा कटकर हो गया अलग

पुलिस ने बताया कि जीयो देवी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वह कुछ समय से बीमार भी थी। उसकी रीढ़ की हड्डी में समस्या थी और इसी कारण वह लकड़ी के सहारे चलती थी। घर का अधिकतर काम बेटियां ही करती थीं। जीयो देवी अक्सर फोन लेकर बैठी रहती थी और इसी कारण अक्सर विवाद होता था। कल शाम भी फोन को लेकर झगड़ा हुआ था। पुलिस ने बताया कि चुन्नीलाल को हिरासत में ले लिया गया है। बेटी ने पर्चा बयान के आधार पर रिपोर्ट दी है। जीयो देवी के पीहर वालों को भी बुलाया गया है। कुल्हाड़ी से वार इतनी तेजी से किया गया था कि गर्दन का लगभग पूरा हिस्सा ही कटकर अलग हो गया।

ये भी पढ़ें: मां ने अपने हाथों से 2 बच्चों को दी खतरनाक मौत, फिर खुद भी नहीं रह सकी जिंदा

Share this article
click me!

Latest Videos

जम्मू में PM मोदी का जोरदार भाषण, कहा और तेज होंगे विकास के काम
एक थी महालक्ष्मी! फ्रिज से शुरू हुई कहानी पेड़ पर जाकर हुई खत्म, कागज के पर्चे में मिला 'कबूलनामा'
तीसरा महापावर बना भारत, चौड़ा हो गया 140 करोड़ भारतीयों का सीना!
हॉस्टल में बलिः स्कूल को चमकाने के लिए 3 टीचरों ने छीना एक मां का लाल
हरियाणा में सीएम योगी ने क्यों की जहन्नुम की बात, देखें वीडियो