मंत्री रह चुके...करोडों की दौलत के मालिक, फिर भी बेटा-बहू से भरण पोषण की मांग कर रहे

Published : Jun 12, 2024, 07:12 PM IST
 ex minister Vishvendra Singh

सार

भरतपुर राज परिवार से आते और अशोक गहलोत सरकार में मंत्री पद पर रहे कांग्रेस दिग्गज नेता विश्वेंद्र सिंह लगातार चर्चा में हैं। क्योंकि संपत्ति को लेकर बेटे अनिरुद्ध सिंह और पत्नी दिव्या सिंह के साथ विवाद चल रहा है।

जयपुर. पिछली अशोक गहलोत सरकार में मंत्री पद पर रह चुके भरतपुर इलाके के दिग्गज नेता विश्वेंद्र सिंह लगातार सुर्खियों में है। जिनका अपने बेटे अनिरुद्ध सिंह और पत्नी दिव्या सिंह के साथ विवाद चलता आ रहा है। अब इस मामले में 14 जून को सुनवाई होनी है। बता दें कि पहले इस मामले में 28 मई कुछ सुनवाई होनी थी, लेकिन इसके बाद तारीख को 14 जून किया गया।

पूर्व मंत्री ने की भरण पोषण की मांग

करीब 3 महीने पहले विश्वेंद्र सिंह ने एसडीएम ऑफिस में खुद को सीनियर सिटीजन बताते हुए भरण पोषण की मांग को लेकर याचिका दायर की थी। हालांकि पहली सुनवाई के दिन यह तय होगा कि मामला एसडीएम के समक्ष चलेगा या नहीं।

14 जून को इस मामले में होगी सुनवाई

बता दे कि मामला सामने आने के बाद पत्नी दिव्या और बेटे विश्वेंद्र सिंह ने भी मीडिया को बयान देते हुए बताया था कि विश्वेंद्र सिंह संपत्तियों को बेचना चाहते हैं जो वह किसी हाल में नही होने देंगे। इसी को लेकर उन्होंने याचिका पेश की। हालांकि अब देखना होगा कि 14 जून को इस मामले में क्या सुनवाई होती है।

राज परिवार से जुड़े हैं विश्वेंद्र सिंह, करोड़ों की है संपत्ति

आपको बता दे कि विश्वेंद्र सिंह भरतपुर के राज परिवार से जुड़े हैं। इनके पास करोड़ों रुपए की संपत्ति है। हालांकि ऐसा पहला मामला है जब किसी राज्य परिवार में पति-पत्नी के बीच लड़ाई हुई हो। इसके पहले बीकानेर और जयपुर में परिवार में विवाद चलते आए लेकिन संभवतया यह राजस्थान में पहला ही मामला है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी