वीडियो कॉल पर ही दरिंदा बना लवर, जिसको दिल और जान से ज्यादा चाहा…वही दे गया जिंदगी भर का दर्द

सार

Jodhpur News : जोधपुर में एक छात्रा के उसके ही पूर्व प्रेमी ने जो शर्मनाक कांड किया है वह इंसानियत को तार तार करता है। कैसे आरोपी ने विश्वास में लेकर लड़की की पूरी जिदंगी तबाह कर डाली।

 

जोधपुर (राजस्थान). जोधपुर से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसमें एक 21 वर्षीय छात्रा ने अपने पूर्व मित्र पर गंभीर आरोप लगाए हैं। छात्रा का आरोप है कि उसके पूर्व मित्र, मानवेंद्र शेखावत, ने उसे ब्लैकमेल किया, दुष्कर्म किया और शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया।ॉ

पीड़िता और आरोपी एक ही स्कूल में पढ़ते थे

पीड़िता और आरोपी एक ही स्कूल में पढ़ते थे, जहाँ उनकी दोस्ती हुई। छात्रा का आरोप है कि मानवेंद्र ने उसकी कुछ तस्वीरें लीं और बाद में उनका उपयोग उसे ब्लैकमेल करने के लिए किया। उसने धमकी दी कि यदि वह उसकी बात नहीं मानती है, तो वह तस्वीरें उसके परिवार को भेज देगा।

Latest Videos

होटल में बुलाकार की दरिदंगी

दुष्कर्म और प्रताड़ना: छात्रा के अनुसार, मानवेंद्र ने उसे एक होटल में बुलाया और वहाँ उसके साथ दुष्कर्म किया। उसने उसका वीडियो भी बनाया और उसे ब्लैकमेल करना जारी रखा। छात्रा का आरोप है कि मानवेंद्र ने उसे कई बार शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर किया।

सोशल मीडिया पर तस्वीरें

मानवेंद्र ने छात्रा की कुछ निजी तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी पोस्ट कीं, जिससे उसे बहुत शर्मिंदगी हुई। छात्रा का कहना है कि मानवेंद्र ने उसे मानसिक रूप से भी प्रताड़ित किया और उसे आत्महत्या करने के लिए उकसाया।

जोधपुर पुलिस के सामने आई पूरी कहानी

, छात्रा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने छात्रा का मेडिकल कराया है और कोर्ट में बयान दर्ज करवाने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Share this article
click me!

Latest Videos

'जन विरोधी है वक्फ कानून' रामगोपाल यादव किसे बता गए सड़कछाप, कहा- उनके बयान जवाब देने योग्य नहीं
Waqf Bill पर बोलते हुए Gaurav Gogoi ने Namaz को लेकर उठाया था सवाल, Himanta Biswa Sarma ने दिया जवाब