जैसलमेर. राजस्थान के जैसलमेर जिले (Jaisalmer district) से खबर है। अमरसागर इलाके (Amarsagar area) में एक घर से पांच फीट लंबा काला कोबरा सांप (cobra snakes inside toilet seat) निकला है। देर रात हुई इस घटना में परिवार का एक सदस्य बाल-बाल बचा नहीं तो उसकी जान जा सकी थी। कोबरा को स्नेक कैचर ने मुश्किल से पकड़ा और बाद में उसे जंगल में छोड़ दिया गया। परिवार ने राहत की सांस ली।
दरअसल, इलाके में रहने वाले रतन लाल के यहां पर यह कोबरा मिला। रात के समय रतन लाल टॉयलेट गए थे। जैसे ही वहां बाथरूम का दरवाजा बंद किया और फ्रेश होने के लिए बैठे इतनी ही देर में अचानक आवाजें आने लगी। पीछे काले रंग का कोबरा फन फैलाए बैठा था।
स्नेक कैचर प्रेम चौधरी ने बताया कि सांप बिल समझकर इसमें घुसा होगा लेकिन बाद में वह फंस गया। वह बेहद ही जहरीला था। गनीमत रही कि उसने किसी पर हमला नहीं किया। यह भी सही रहा कि वह वापस अंदर नहीं चला गया। नहीं तो उसे काबू करने में परेशानी हो सकती थी। सांप की इस घटना के बाद अब परिवार दहशत में है।
उल्लेखनीय है कि कोटा में इस तरह के मामले सबसे ज्यादा सामने आते हैं। वहां के ग्रामीण इलाकों में किचन और कमरो में बैड तक सांप पहुंच जाते हैं। सांप के अलावा वहां पर मगरमच्छ का खतरा भी मंडराता रहता है और आए दिन जान जोखिम में रहती है।