दर्दनाक सड़क हादसाः शादी के बाद पहली होली मनाने जा रहे युवक के साथ चाचा भतीजे की गई जान, 2 घरों में पसरा मातम

राजस्थान के करौली शहर से दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है। यहां होली मनाने से पहले ही दो परिवारों में ऐसी खबर पहुंची की खुशी की जगह मातम पसरा हुआ है। जहां एक तरफ नई नवेली दुल्हन का सुहाग उजड़ा वहीं दूसरी तरफ परिवार के मुखिया की जान चली गई।

करौली (karauli news). राजस्थान के करौली शहर के हिंडौन इलाके में होली की पहले ही दर्दनाक हादसा हुआ। जिसमें दो परिवारों में मातम पसरा दिया। दरअसल हादसे में 3 तीन लोगों की मौत हो गए। तीनो लोग अलग- अलग बाइक में सवार थे। घटना के बाद पति की मौत का सुनकर पत्नी अपने होश में ही नहीं। वहीं दूसरे घर में एकलौता बेटा और घर का अकेले कमाने वाले चाचा की गई मौत का सुन परिवार सदमे में है। आज जहां रंग खेलकर होली का त्यौहार मनाना था वहीं अब घरों में सिर्फ चीख पुकार मची हुई है। इलाके में लोगों की आंखें आंसूओं में भीगी हुई है।

तेज रफ्तार बाइक आपस में टकराकर हुई चकनाचूर

Latest Videos

घटना की जांच कर रहे नई मंडी थाना के पुलिस अधिकारी ने बताया कि सोमवार की देर शाम हिंडौन सिटी के बयाना रोड में एक मोड़ पर दो बाइकों के आपस में टक्कर होने की जानकारी मिली। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने वहां का नजारा देखा तो चौंक गई दोनों बाइक के परखच्चे उड़े हुए थे वहीं 3 लोग घायल हालत में पड़े थे। जिनको पुलिस ने इलाज के लिए हॉस्पिटल भिजवाने का इंतजाम कराया। जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने 2 लोगों को मृत घोषित कर दिया वहीं एक ने हॉस्पिटल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। घायल को जयपुर के एसएमएस हॉस्पिटल भिजवाया गया पर नहीं बची जान। पुलिस ने आज पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिए है। रंगों का ये त्यौहार जिंदगी भर का गम दे गया।

होली मनाने जा रहा था ससुराल पर पहुंची मौत की खबर

हादसे में जिस बाइक सवार युवक की जान गई है उसकी पहचान पिंटु गुर्जर  भरतपुर शहर के बयाना के कारवाड़ी गांव निवासी के रूप में हुई है। जिसकी शादी को सिर्फ 13 दिन हुए थे। वह होली का त्यौहार मनाने अपने ससुराल जा रहा था तभी इस दर्दनाक हादसे का शिकार हो गया। जैसे ही उसके मौत की खबर ससुराल पहुंची तो वहां मातम पसर गया, वहीं नई नवेली दुल्हन तो अपने होश में ही नहीं है।

घर के मुखिया के साथ चाचा और एकलौते भतीजे की गई जान

वहीं घटना में दूसरी बाइक में सवार लोगों की पहचान राहुल जाटव और महेंद्र जाटव निवासीबालघाट क्षेत्र के फौजीपुरा के रूप में हुई। वह दोनों शादी समारोह में शामिल होकर अपने घर लौट रहे थे। तभी वे पिंटु की बाइक से टकरा गए थे। पुलिस ने बताया कि राहुल अपने परिवार का एकलौता बेटा था वहीं मृतक महेंद्र उसके चाचा थे जिनके ऊपर परिवार की पूरी जिम्मेदारी थी। 5 साल पहले बड़े भाई की मौत होने के बाद वे ही पूरे घर की जिम्मेदारी उनके सिर पर थी वे किसी तरह मजदूरी करके सबका पेट पाल रहे थे। घटना के बाद से परिवार कुछ कहने की स्थिति में ही नही है।

इसे भी पढ़े- अमरोहा में छात्र की मौत का वीडियो आया सामने, जरा सी गलती और कई फीट दूर जा गिरा मासूम

Share this article
click me!

Latest Videos

पौष प्रदोष व्रत पर बन रहा शनि त्रयोदशी का संयोग, भूलकर भी न करें ये गलतियां
संभल में खुदाई में दिखा एक और प्राचीन गलियारा, मुख्य गेट और सीढ़ियां #Shorts
Manmohan Singh Death के बाद Navjot Singh Sidhu Speech Viral, मुस्कुराने लगे थे मनमोहन और सोनिया
सोनिया, राहुल और प्रियंका गांधी ने किए मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन, दी श्रद्धांजलि
LIVE🔴:भारत मंडपम में वीर बाल दिवस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी का भाषण | PM Modi