लड़की का गैंगरेप किया-एसिड से जलाया, फिर सीने में मारी गोली, दिल दहला देगी राजस्थान की ये क्रूरता

Published : Jul 14, 2023, 11:30 AM ISTUpdated : Jul 14, 2023, 11:38 AM IST
Karauli District News of Rajasthan

सार

राजस्थान के करौली जिले दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है।  जिसे जानकर लोग हैरत में हैं कि इंंसान ऐसे कैसे कर सकता है। एक 19 साल की लड़की का गैंगरेप किया, एसिड से जलाया और फिर सीने में गोली मार दीं। इसके बाद शव कुएं में फेंक दिया।

करौली. राजस्थान से विचलित करने वाली खबर सामने आई है। कल रात से हंगामा हो रहा है राजस्थान के करौली जिले में। 19 साल की लड़की के साथ इतनी निर्ममता की गई है कि कोई सपने में भी नहीं सोच सकता। मुंह में कपड़ा ठूंसकर रातों रात उसे घर से उठा लिया गया। उसके बाद गैंगरेप किया गया, बुरी तरह से मारपीट की गई और तेजाब से उसे जला दिया गया। इतने पर भी मन नहीं भरा तो उसे गोली मार दी गई और लाश को पत्थर बांधकर कुएं में फेंक दिया गया। 11 जुलाई से लड़की लापता थी और अब उसकी लाश मिली है। करौली जिले के नादौती पुलिस इस केस की जांच कर रही है। भाजपा सांसद किरोडी लाल मीणा इस बर्बरता के खिलाफ अस्पताल में धरने पर बैठ गए हैं और दुबारा पोस्टमार्टम की मांग कर रहे हैं।

मृतक लड़की की तीन महीने पहले अप्रेल में हुई थी शादी

पुलिस से जानकारी में सामने आया है कि भीलापाड़ा मोड के नजदीक कुएं से उसका शव बरामद हुआ है। लड़की की उम्र करीब 19 साल थी। उसके पिता दुबई में कारोबार करते हैं। लड़की और उसकी बड़ी बहन को अभी तीन महीने पहले अप्रेल में ही दो भाईयों के साथ ब्याहा गया था। फिलहाल शादी के बाद किसी तरह का इश्यू सामने नहीं आया है। हांलाकि परिजनों ने कुछ आरोप जरुर लगाए गए हैं। पुलिस सबकी जांच कर ही है।

धरने पर बैठे सांसद किरोडी लाल

उधर सांसद किरोड़ी लाल मीणा का कहना है कि इतना क्रूर कैसे कोई हो सकता हैं। दलित बेटी के साथ इतनी क्रूरता की गई है कि सोच से परे है। इतने बड़े मामले को पुलिस ऐसे ही निपटाना चाह रही है। जब तक न्याय नहीं मिलेगा हम धरने पर बैठे रहेंगे। बेटियों के साथ राजस्थान में इतना कुछ अन्याय हो रहा है लेकिन सरकार मौन है। इस बार तो न्याय लेकर ही यहां से हटेंगे।

यह भी पढ़ें-राजस्थान में स्टूडेंट ने हाथ पर बांधा धागा और लगाया तिलक, तो मुस्लिम टीचर ने कर दिया हंगामा

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी