
राजस्थान के करौली जिले से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। जहां 9वीं क्लास के छात्र ने आत्महत्या कर लिया। साथ ही मरने से पहले एक इमोशनल सुसाइड नोट लिखा है। जिसमें अपनी मौत का जिम्मेदार स्कूल के दो टीचर और स्कूल संचालक को बताते हुए घर में फांसी लगकर फंदे पर झूल गया। इस घटना से पूरे जिले के शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।
दरअसल, यह घटना करौली जिले के गुढ़ाचंद्रजी क्षेत्र के धांगड़ का पुरा गांव की है। जहां 14 साल के छात्र अंकित गुर्जर ने यह खौफनाक कदम उठाया। वह कमला भारतीय शिक्षण संस्थान (KBSS) में पढ़ता था। अंकित मंगलवार सुबह स्कूल गया था। लेकिन घर लौटा तो शांत था, ज्यादा किसी से बात नहीं की। फिर शाम को अपने घर के पीछे बने बाड़े में गया और पेड़ पर लटकर फांसी लगा ली।
मामले की जांच कर रहे टोडाभीम डीएसपी मुरारीलाल मीणा ने बताया कि अंकित के पिता ने स्कूल के टीचरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। उन्होंने बताया कि 2 टीचर और स्कूल संचालक ने अंकित के साथ मारपीट की और उसे प्रताड़ित किया। जिससे दुखी होकर उसने आत्महत्या कर ली। वहीं सुसाइ़ड नोट में छात्र ने लिखा-स्कूल के 2 टीचर बाबूलाल बैरवा, शहंशाह शेख और संचालक के नाम लिखे हैं। उसने लिखा है कि मौत के बाद मुझे अगर खुश देखना है तो इन आरोपियों को कम से कम दो से तीन साल की जेल की सजा होनी चाहिए। तभी मुझे इंसाफ मिलेगा। परिजनों ने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस ने स्कूल के अन्य शिक्षकों और बच्चों से पूछताछ शुरू कर दी है। तीनों को हिरासत में लेने की तैयारी की जा रही है। बता दें कि इसी स्कूल में अंकित का बड़ा भाई भी पढ़ता है। उसके बयान भी लिए गए हैं। वहीं बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने जमाकर आरोपी टीचरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।