हर घर में होती यह चीज, जिससे एक बच्चे की मौत- 3 सीरियस, सावधानी से करें इस्तेमाल

गर्मी के मौसम में अक्सर कूलर के करंट से बच्चों की मौत हो जाती है। लेकॆिन इसके बाद भी हम सावधानी नहीं रखते हैं। जस्थान के करौली जिले में ऐसा ही हादसा हुआ है, जिसके कारण 5 बहनें और 2 भाई को कूलर का करंट लग गया। एक की मौत हो गई, बाकी सीरियस हैं।

Arvind Raghuwanshi | Published : Jun 27, 2024 8:57 AM IST / Updated: Jun 27 2024, 07:02 PM IST

करौली. राजस्थान के करौली जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। सवेरे पांच बजे के आसपास घर में ऐसा करंट दौड़ा कि पूरा घर ही इसकी चपेट में आ गया। कूलर के ठीक पास सो रहे पांच बहन और दो भाई को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। जहां एक बहन की मौत हो चुकी है, चार अन्य की हालत बेहद ही गंभीर बनी हुई है। दो अन्य को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना सपोटरा क्षेत्र के बूकना गांव की है।

एक ही कमरे में साथ सोए हुए थे 5 बहनें और 2 भाई

दरअसल गांव में आज तड़के पांच बजे हाईटेंशन लाइन का तार टूट गया और नजदीक ही एक ट्रांसफार्मर पर जा गिरा। तार गिरने से ट्रांसफार्म का लोड कई गुना बढ़ गया और उससे इतना करंट निकला कि नजदीक का पूरा घर ही करंट की चपेट में आ गया। वहां पर एक कमरे में पांच बहनें और उनके दो भाई लाइन से सोए हुए थे। सभी के लिए एक कूलर चल रहा था। कूलर के नजदीक इतना करंट फैला कि सभी इसकी चपेट में आ गए। परिवार के अन्य लोग दूसरे कमरों में सोए थे लेकिन वे बच गए।

एक की मौत दो के शरीर के कई अंग नहीं कर रहे काम

करंट की चपेट में आने के कारण सातों को अस्पताल ले जाया गया। उनमें से पंद्रह साल की प्रिया की मौत हो गई। उसकी दो बहन सुमन और संध्या को जयपुर रेफर किया गया है। दोनो का जयपुर में इलाज चल रहा है। उनके शरीर के कई अंग काम करना बंद कर चुके हैं। सात साल की अन्नू और छह साल के आयुष को नजदीक ही स्थित गंगापुर सिटी जिले में भर्ती कराया गया है। वहीं नौ साल की मोनिका का करौली में ही इलाज चल रहा है।

पूरे घर में कोहराम मचा

परिवार के सदस्यों ने बताया कि पूरे घर के बिजली उपकरण फुंक गए हैं। पूरे घर में कोहराम मचा हुआ है। लेकिन उसके बाद भी बिजली विभाग से कोई अफसर या कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा है। जैसे तैसे लाइन बंद कर खुद ही ग्रामीणां ने बच्चों को अस्पताल पहुंचाया है। पूरे गांव में ही दहशत का माहौल बना हुआ है।

यह भी पढ़ें-कोटा में एक और छात्र ने किया सुसाइड: सुबह मां-शाम को पिता डेली करते बात, फिर भी NEET की टेंशन

 

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Akhilesh Yadav LIVE: संसद में अखिलेश यादव का भाषण | 18वीं लोकसभा | सातवां दिन
यूपी विधानसभा उपचुनाव के लिए BJP ने उतारी मंत्रियों की टीम, 16 दिग्गजों को मिली जिम्मेदारी
T20 World Cup जीतने के बाद बारबाडोस में फंसी टीम इंडिया, Jay Shah भी नहीं निकल पाए । Hurricane beryl
Mallikarjun Kharge LIVE: राज्यसभा में विपक्ष के नेता का संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर जवाब
लोकसभाः राहुल बोले- मोदी सबको डराते हैं, इतना सुन सीट से खड़े हो गए प्रधानमंत्री