बहुत ही डैंजर है मोबाइल का ज्यादा इस्तेमाल, यह घटना जानकर रह जाएंगे हैरान

मोबाइल का ज्यादा इस्तेमाल कितना खतरनाक होता है। इस बात का अंदाजा आप सिर्फ इस बात से लगा सकते हैं कि एक युवक को अपना पैर तक गंवाना पड़ गया, ये तो अच्छा हुआ कि उसकी जान बच गई। अन्यथा उसकी मौत हो जाती।

subodh kumar | Published : Jun 27, 2024 6:17 AM IST / Updated: Jun 27 2024, 08:23 PM IST

जालौर. आप भी अगर फोन का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं और ये भी नहीं देखते कि सड़क है या घर....। तो ये खबर आपके लिए है। राजस्थान के जालोर शहर में एक युवक का पैर मोबाइल इस्तेमाल करने के कारण गवांना कट गया। जिसका पैर कटा है उसकी उम्र सिर्फ चौबीस साल है। परिवार का पेट पालने के लिए अपना शहर छोड़कर दूसरे शहर में रहा था। वहां पर पटरियों के नजदीक फोन का इस्तेमाल करने में इतना मगन हो गया कि ट्रेन की चपेट में आ गया। मौत तो नहीं हुई लेकिन सीधा पैर घुटने से नीचे तक कट गया। जालोर जिले के भीनमाल रेलवे स्टेशन पर यह घटना कल शाम को घटित हुई है।

पटरी क्रॉस कर रहा था युवक

जीआरपी ने बताया कि दौसा जिले का रहने वाला युवक सुनील बैरवा, अभी जालोर में रह रहा था। वह यहां पर एक फैक्ट्री में मजदूरी करता था। परिवार के अधिकतर लोग दौसा में ही रह रहे हैं। कल देर शाम वह पटरियां क्रॉस कर दूसरी तरफ जा रहा था, लेकिन इस दौरान मोबाइल फोन का लगातार इस्तेमाल किए जा रहा था। ऐसे में नजदीक तक आ गई ट्रेन के बारे में उसे पता नहीं चल सका और वह पटरियों पर गिर गया।

ट्रेन की चपेट में आया पैर

उसका एक पैर ट्रेन की चपेट में आ गया और अलग हो गया। उसके बाद जीआरपी टीम ने उसके कटे हुए पैर और उसे दोनो को अस्पताल में भर्ती कराया। वहां से उसे पाली जिले के बांगड अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी सर्जरी की गई है, लेकिन पैर नहीं जोड़ा जा सका है।

यह भी पढ़ें: एप्पल और आईफोन बनाने वाली कंपनी शादीशुदा महिलाओं को नहीं दे रही नौकरी ?

आप भी रहे सावधान

अगर आप भी फोन का अधिक इस्तेमाल करते हैं। तो आज ही सावधान हो जाईये, क्योंकि जरा सी लापरवाही आप पर भी भारी पड़ सकती है। आप ध्यान रखिये आपका कोई घर पर इंतजार कर रहा है। इसलिय ऐसे स्थानों पर फोन का उपयोग नहीं करें, जहां खतरनाक जगह हो।

यह भी पढ़ें: 5 दूल्हों के साथ एक दुल्हन ने मनाई सुहागरात, सबसे शॉकिंग बात तो आगे है...

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

India VS South Africa T20 World Cup: फाइनल मैच में 5 घंटे कैसा रहेगा मौसम, जानें अपडेट
Yogi Adityanath LIVE: बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत लखनऊ में विभिन्न योजनाओं का शुभारंभ
Ladakh Tank Accident Reason: लद्दाख में 5 जवानों की मौत का असल कारण पता चल गया| Indian Army
जमानत क्या मिली हेमंत सोरेन को लेकर कुछ और चर्चाएं होने लगीं...
‘देश के भावी प्रधानमंत्री Akhilesh Yadav...’ सपा कार्यालय के बाहर लग गए पोस्टर| Birthday|PM