पोती ने किया कांड: दादा के 90 लाख चुराकर पहुंच गई मनाली, मंदिर की दानपेटी में डाले 1 लाख

राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में पुलिस ने एक ऐसी लड़की को गिरफ्तार किया है, जिसने अपने ही दादा के 90 लाख रूपए चुरा लिए थे। इतने पैसे चुराने के बाद उसने एक कार खरीदी और दोस्तों के साथ मनाली घूमने गई। एक लाख रुपए उसने खाटू श्याम की दान पेटी में चढ़ाए।

भीलवाड़ा. राजस्थान के भीलवाड़ा जिले की कोतवाली पुलिस ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है । हरणी गांव में रहने वाले बकसू जाट के चोरी किए गए रुपए बरामद कर लिए गए हैं । 90 लाख रुपए चोरी हुए थे, जिनमें से 82 लाख रुपए कैश बरामद किया जा चुका है । सबसे बड़ी बात यह है कि यह चोरी बकसू जाट की पोती पूजा चौधरी ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर की थी ।

पोती ने ऐसे चुराए दादा के 90 लाख रुपए

Latest Videos

कोतवाली पुलिस ने बताया कि कुछ दिन पहले बकसू जाट ने पुश्तैनी जमीन बेची थी। आस पड़ोस में रहने वाले और कुछ रिश्तेदारों को इसका पता था । उन्हें यह भी पता था कि 90 लाख रुपए घर की सेफ में रखे हुए हैं। पड़ोस वाले घर में रहने वाली पूजा चौधरी जो की बकसू जाट की दूर के रिश्ते में पोती लगती थी, उसने इन रूपयों को चोरी करने की तैयारी करली । कुछ दिन पहले जब बकसू जाट अपनी तकिए के नीचे सैफ की चाबी रखकर सोया था, तो पोती ने चुपके से चाबी निकाली और उसके बाद सैफ में रखे हुए 90 लाख रुपए का बैग भी निकाल लिया। पूजा चौधरी की मदद सुरेश जाट और नारायण जाट नाम के दो रिश्तेदारों और परिचितों ने की ।

एक लाख खाटू श्याम के दर्शन कर चढ़ाए

90 लाख रुपए चुराने के बाद पोती और बाकी लोग सबसे पहले खाटू श्याम जी के दर्शन करने गए और वहां पर ₹1 लाख का दान दे आए। उसके बाद 1, 50000 रुपए की एक सेकंड हैंड गाड़ी खरीदी और फिर कुल्लू मनाली और आसपास की जगह पर सेट सपाटा करने निकल गए। कुछ दिन में ही ₹8 लाख फूंक दिए। बकसू जाट की बातों से पुलिस को पूजा चौधरी पर शक था।‌ जब पता चला कि वह घूमने गई है और कार ले ली तो पुलिस ने तुरंत उसे हिरासत में ले लिया। जरा सी सख्ती करते ही उसने चोरी करना कबूल कर लिया । अपने एक रिश्तेदार के यहां 82 लाख छुपाए थे, वह बरामद कर लिए हैं । पुलिस ने कार और पैसा रिकवर कर लिया है।

यह भी पढ़ें-ननद ने निकाले कपड़े-सास ने बहू से बनाए संबंध, एक महीने तक बेडरूम में..

 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की Arvind Kejriwal के खिलाफ चार्जशीट
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह