किसान आंदोलन: राजस्थान में भारत बंद का असर, पंजाब ​हरियाणा की बसें बंद, दो ट्रेनें भी रद्द , धारा 144 लागू

किसान आंदोलन के तहत भारत बंद का असर राजस्थान में देखने को मिल रहा है। यहां से पंजाब और हरियाणा जानेवाली बसों पर रोक लगा दी है। वहीं रेलवे ने दो ट्रेनें भी रद्द कर दी है।

subodh kumar | Published : Feb 16, 2024 6:22 AM IST

जयपुर. किसानों के भारत बंद को लेकर पूरे देश भर से खबरे आ रही हैं। फिलहाल बंद सभी जगहों पर शांति पूर्ण चल रहा है, लेकिन देश भर की पुलिस इस पर नजर जमाए हैं और दिल्ली, पंजाब, हरियाणा समेत कई राज्यों में भारी पुलिस बंदोबस्त किया गया है। राजस्थान में भी आज सुरक्षा बढाई गई है। राजस्थान के बार्डर जिलों में कई किसान संगठन बाजार बंद करा रहे हैं। हांलाकि पुलिस का सख्त पहरा है।

राजस्थान के तीन जिले बंद

दरअसल राजस्थान के तीन जिले जिनमें अनूपगढ़, गंगानगर और हनुमानगढ़ जिले शामिल हैं, इन जिलों में बंद का असर सबसे ज्यादा है। पंजाब और हरियाणा में रहने वाले कई किसान परिवारों के रिश्तेदार इन जिलों में रहते हैं। राजस्थान से पंजाब और हरियाणा जाने वाली रोडवेज बसें बंद कर दी गई है। हालात देखते हुए रेलवे ने दो ट्रेने रद्द कर दी हैं। दो ट्रेनों का रूट बदला गया है।

किसान संगठनों ने बंद करवाए बाजार

हनुमानगढ़ के डबवाली इलाकों में शुक्रवार सुबह किसान संगठनों ने बाजार बंद कराए हैं। ऐसा ही नजारा गंगानगर में भी देखने को मिला है। हनुमानगढ़ में रोडवेज डिपो के नजदीक किसानों की बड़ी सभा रखी गई है। वहीं हनमानगढ़ से पंजाब को जोड़ने वाले मालसरपुरा गांव मे भारी पुलिस बंदोबस्त है। बॉर्डर इलाकों मेंं मचान बनाकर नजर रखी जा रही है। हनुमानगढ़ और गंगानगर में 20 फरवरी तक धारा 144 लागू की जा चुकी है।

 

Share this article
click me!