किसान आंदोलन: राजस्थान में भारत बंद का असर, पंजाब ​हरियाणा की बसें बंद, दो ट्रेनें भी रद्द , धारा 144 लागू

Published : Feb 16, 2024, 11:52 AM IST
rajasthan band

सार

किसान आंदोलन के तहत भारत बंद का असर राजस्थान में देखने को मिल रहा है। यहां से पंजाब और हरियाणा जानेवाली बसों पर रोक लगा दी है। वहीं रेलवे ने दो ट्रेनें भी रद्द कर दी है।

जयपुर. किसानों के भारत बंद को लेकर पूरे देश भर से खबरे आ रही हैं। फिलहाल बंद सभी जगहों पर शांति पूर्ण चल रहा है, लेकिन देश भर की पुलिस इस पर नजर जमाए हैं और दिल्ली, पंजाब, हरियाणा समेत कई राज्यों में भारी पुलिस बंदोबस्त किया गया है। राजस्थान में भी आज सुरक्षा बढाई गई है। राजस्थान के बार्डर जिलों में कई किसान संगठन बाजार बंद करा रहे हैं। हांलाकि पुलिस का सख्त पहरा है।

राजस्थान के तीन जिले बंद

दरअसल राजस्थान के तीन जिले जिनमें अनूपगढ़, गंगानगर और हनुमानगढ़ जिले शामिल हैं, इन जिलों में बंद का असर सबसे ज्यादा है। पंजाब और हरियाणा में रहने वाले कई किसान परिवारों के रिश्तेदार इन जिलों में रहते हैं। राजस्थान से पंजाब और हरियाणा जाने वाली रोडवेज बसें बंद कर दी गई है। हालात देखते हुए रेलवे ने दो ट्रेने रद्द कर दी हैं। दो ट्रेनों का रूट बदला गया है।

किसान संगठनों ने बंद करवाए बाजार

हनुमानगढ़ के डबवाली इलाकों में शुक्रवार सुबह किसान संगठनों ने बाजार बंद कराए हैं। ऐसा ही नजारा गंगानगर में भी देखने को मिला है। हनुमानगढ़ में रोडवेज डिपो के नजदीक किसानों की बड़ी सभा रखी गई है। वहीं हनमानगढ़ से पंजाब को जोड़ने वाले मालसरपुरा गांव मे भारी पुलिस बंदोबस्त है। बॉर्डर इलाकों मेंं मचान बनाकर नजर रखी जा रही है। हनुमानगढ़ और गंगानगर में 20 फरवरी तक धारा 144 लागू की जा चुकी है।

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जयपुर की शाकिंग खबर: मौत का भयानक खौफ और 8वीं की छात्रा से हुई हैवानियत
जयपुर की मार्मिक खबर : एंबुलेंस में हुई नवजात की मौत, बेहद शर्मनाक है वजह