लोकसभा चुनाव से पहले राजस्थान को 17,000 करोड़ की सौगात, पीएम मोदी करेंगे शुभारंभ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव से पहले राजस्थान को बड़ी सौगात देने जा रहे हैं। ये सौगात करीब 17 हजार करोड़ रुपए की होगी।

जयपुर. लोकसभा चुनाव से पहले आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान को बड़ी सौगात देने जा रहे हैं। आज वह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राजस्थान में कई रेल परियोजनाओं का उद्घाटन करने वाले हैं। आज सुबह 10 बजे से कार्यक्रम शुरू होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज करीब 2300 करोड़ की लागत से तैयार होने वाली आठ नई योजनाओं का शिलान्यास करेंगे।

ये सौगात मिलेगी

Latest Videos

केवल इतना ही नहीं वह राजस्थान में रेलवे के अलावा सड़क, सौर ऊर्जा और पेट्रोलियम जैसे अन्य क्षेत्रों में 17 हजार करोड रुपए की नई योजनाएं शुरू करने वाले हैं। यदि रेलवे की बात की जाए तो आगरा फोर्ट से बांदीकुई रेल लाइन के दोहरीकरण के काम का आज शिलान्यास होगा। इसके अलावा खातीपुरा जयपुर रेलवे स्टेशन को सैटेलाइट स्टेशन के रूप में तैयार होने के बाद आज इसका लोकार्पण किया जाएगा। बीकानेर से रतनगढ़,सादुलपुर और रेवाड़ी मार्ग पर रेलवे द्वारा बिजली की लाइन डालने के काम का लोकार्पण होगा।

दिल्ली, मुंबई ग्रीन फील्ड की सौगात

इसके अलावा प्रधानमंत्री दिल्ली-मुंबई ग्रीन फील्ड, आठ लेन के विभिन्न चरणों का शिलान्यास करेंगे। इसके साथ ही नेशनल हाईवे संख्या 48 के चित्तौड़गढ़ उदयपुर राजमार्ग को जोड़ने वाले 6 लाइन के ग्रीन फील्ड बाईपास का उद्घाटन करेंगे।

जल मिशन के तहत 2400 करोड़ की सौगात

इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज प्रधानमंत्री जल जीवन मिशन के तहत 2400 करोड रुपए की नई योजनाओं की शुरुआत करने वाले हैं। जिससे प्रयास रहेगा कि राजस्थान में ग्रामीण क्षेत्र में हर घर तक जल पहुंच सके।

Share this article
click me!

Latest Videos

जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk