पहले बीवी का काटा गला, फिर ट्रेन के आगे खुद कूद गया, कोटा की है यह शॉकिंग खबर

Published : Feb 15, 2024, 05:36 PM IST
kota news

सार

राजस्थान के कोटा में एक पति ने अपनी बीवी की पहले तो बेरहमी से हत्या कर दी। इसके बाद उसने भी सुसाइड कर लिया। आरोपी को शक था कि उसकी पत्नी के किसी के साथ अवैध संबंध है।

कोटा. राजस्थान के कोटा जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक पति ने अपनी बीवी की पहले तो बेरहमी से हत्या कर दी। इसके बाद उसने भी सुसाइड कर लिया। इस सनसनीखेज मामले के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और दोनों के शव कब्ज में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी। पता चला है कि युवक ने अवैध संबंध के शक में पत्नी का चाकू से गला रेता। फिर डर के मारे खुद भी मर गया।

दो बेटियों के सामने पत्नी की हत्या

दरअसल, यह शॉकिंग वारदात मंगलवार देर रात कोटा के प्रेम नगर इलाके से सामने आई है। जहां मंगलवार देर रात यहां रहने वाले युवक ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। जिस समय उसने इस घटना को अंजाम दिया उस दौरान घर में आरोपी की 5 और 7 साल की बेटियां घर पर सो रहीं थी। लेकिन शक का कीड़ा इस कदर काटा कि उसने अपनी ही बेटियों को अनाथ कर दिया।

मध्य प्रदेश के मऊ का निवासी था आरोपी

मामले की जांच कर रहे डीएसपी धर्मवीर सिंह ने बताया कि आरोपी को शक था कि उसकी बीवी का किसी से अफेयर है। दोनों के बीच अवैध संबंध है। जिसके चलते उसने बीवी का कत्ल कर दिया। आरोपी मूल रूप से मध्य प्रदेश के मऊ जिले का रहने वाला था। लेकिन कोटा के भामाशाह कृषि उपज मंडी में हम्माली का काम करता था। अपनी पत्नी और दो बेटियों के साथ कोटा में रहता था। लेकिन उसने अपने पूरे परिवार को तबाह कर दिया।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी