सिर्फ एक क्लिक से किसान हो गया मालामाल: उतार दिया जिदंगी भर का सारा कर्जा

Published : Jan 15, 2025, 11:07 AM ISTUpdated : Jan 15, 2025, 11:10 AM IST
kishangarh news

सार

राजस्थान में बैंक की गलती से किसान के खाते में लाखों रुपये आ गए! किसान ने कर्ज चुकाया, अब बैंक परेशान। क्या होगी किसान की किस्मत?

किशनगढ़ (राजस्थान). कई बार हम देखते हैं कि बैंक गलती से हमारे अकाउंट में कोई ट्रांजैक्शन कर देता है। इसमें कई बार हमारे अकाउंट में पैसे क्रेडिट होते हैं तो कई बार डेबिट हो जाते हैं। कुछ ऐसा ही मामला राजस्थान के किशनगढ़ में हुआ। जहां पर बैंक ने गलती से एक किसान के अकाउंट में 16.10 लाख रुपए क्रेडिट कर दिए।फिर क्या था जैसे ही किसान को इस बात का पता चला। उसने अपने अकाउंट से पैसे निकाले और फिर करीब 15 लाख रुपए निकालकर अपना कर्ज चुका दिया। 

किशनगढ़ पुलिस के पास पहुंचा बैंक ऑफ़ बड़ौदा का स्टॉप

जब बैंक को इस बारे में पता चला तो बैंक का स्टाफ घर पर पहुंचा। जहां किसान ने पैसे वापस देने से मना कर दिया। अब बैंक के द्वारा पुलिस में दर्ज करवाया है। किशनगढ़ इलाके के अराई पुलिस थाने में बैंक ऑफ़ बड़ौदा के मैनेजर जितेंद्र ठाकुर ने मामला दर्ज करवाया कि छोटा लाम्बा गांव के रहने वाले किसान कानाराम जाट ने बैंक के रुपए का दुरुपयोग किया है। अब पुलिस मामले में किसान के बैंक स्टेटमेंट के आधार पर इन्वेस्टिगेशन करेगी।

न्यू इंडिया इंश्योरेंस कंपनी का पैसा किसान को मिल गया

बैंक मैनेजर के अनुसार 31 दिसंबर को गलती से किसान कानाराम जाट के खाते में 16.10 लाख जमा हो गए। यह राशि न्यू इंडिया इंश्योरेंस कंपनी के अकाउंट में जमा होनी थी। जो फसल बीमा प्रीमियम का की राशि थी। बैंक स्टाफ को भी अपनी इस गलती का तुरंत पता नहीं चला।

किसान कानाराम ने बैंक को पैसे लौटाने से कर दिया 

किसान कानाराम ने करीब एक सप्ताह में तीन ट्रांजैक्शन करके 5-5 लाख रुपए अकाउंट से निकाल लिए। बैंक स्टाफ को 10 जनवरी को अपनी गलती का पता चला। जब उन्होंने ट्रांजैक्शन चेक किए तो पता चला कि किसान कानाराम के अकाउंट में राशि जमा हुई जो अब अकाउंट में नहीं है। इसके बाद बैंक ने किसान से कांटेक्ट किया।लेकिन किसान कानाराम ने पैसे लौटाने से ही मना कर दिया। इसके बाद पुलिस मामला दर्ज हुआ। 

बैंक के पास था गजब का आईडिया

आपको बता दें कि किसान कानाराम पैसे जमा नहीं करवाता है तो उसकी जमीन नीलाम हो सकती है क्योंकि उसके पास बैंक का किसान क्रेडिट कार्ड है और 16 बीघा जमीन के दस्तावेज भी बैंक के पास ही है। नियम के मुताबिक गलती से अकाउंट में आया पैसा किसान का नहीं है इसलिए उसे पैसे वापस ही देने होंगे।

यह भी पढ़ें-ये फसल उगाई तो बरसने लगे नोट, छोटे-छोटे किसान बन रहे करोड़पति

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

रील्स के लिए मगरमच्छ को भी नहीं छोड़ा, लड़कों की हरकत का चौंकाने वाला वीडियो वायरल
जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट