शादी में प्री वेडिंग शूट पर राजस्थान के माहेश्वरी समाज ने लगाई पाबंदी, ये है कारण

राजस्थान के माहेश्वरी समाज ने शादियों में फिजूलखर्ची रोकने के लिए कड़े कदम उठाए हैं। ऐसे में समाज ने पहले प्री वेडिंग शूट को बैन कर दिया है। इसके साथ और कई पाबंदियां लगाई गई हैं।

Yatish Srivastava | Published : Aug 14, 2023 1:45 PM IST

टोंक। शादी विवाह में होने वाले फिजूल खर्च को रोकने के लिए राजस्थान के माहेश्वरी समाज ने कड़े कदम उठाए हैं। समाज के नियमों के तहत कई तरह की फिजूलखर्च पर पाबंदियां लगा दी हैं। इनके पालना नहीं करने वालों को समाज से बेदखल करने की भी तैयारी की गई है। 

शादियों में फिजूल खर्च को लेकर हुई मीटिंग
ये पाबंदियां राजस्थान के टोंक जिले में रहने वाले माहेश्वरी समाज के पदाधिकारियों ने लगाई हैं। इसे लेकर एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया था। इस बैठक में समाज से जुड़े हुए सभी बड़े लोग शामिल हुए और उन्होंने मिलकर यह फैसला लिया है।

ये भी पढ़ें. स्पेनिश कपल की राजस्थानी वेडिंग, भारतीय संस्कृति और राजस्थान का कल्चर है पसंद

विदेशी संस्कृति अपनाने से बढ़ी दिक्कत
जिले में हुई मीटिंग में शामिल हुए पदाधिकारी ने कहा कि सबसे बड़ी परेशानी विदेशी संस्कृति को अपनाने की है। इन दिनों राजस्थान में भी लगभग सभी समाज में शादियों से पहले प्री वेडिंग शूट होता है। ऐसे में लड़का और लड़की शादी से पहले मिलते-जुलते हैं और दोनों पक्ष आपस में एक दूसरे से खुलते हैं। इन्हें लेकर कई बार परेशानी होती है और शादियां टूटने तक की नौबत आ जाती है। कई बार मामले कोर्ट में पहुंच जाते हैं और समाज में भी बदनामी होती है।

ये भी पढ़ें. रूसी बाला को भाया राजस्थानी छोरा, चट मंगनी पट कर ली शादी, जानें कैसे परवान चढ़ा इश्क

प्री वेडिंड शूट पर लगाई पाबंदी
इसी कारण सबसे पहले प्री वेडिंग शूट को लेकर पाबंदी लगा दी गई है। साथ ही पदाधिकारी ने यह भी अपील की है कि समाज से जुड़े हुए लोग शादियों में फिजूलखर्च को पूरी तरह से बंद कर दें और बचे हुए पैसे को बेटा और बेटी के लिए सुरक्षित रखें या अन्य कामों में उपयोग में लें।

दूल्हे के शेव रखने पर भी पाबंदी
राजस्थान में कई समाज अब धीरे-धीरे शादी विवाह में होने वाले फिजूल खर्च को रोकने के लिए बड़े कदम उठा रहे हैं। कई समाजों ने तो दूल्हों के शेव रखने पर भी पाबंदी लगाई है और क्लीन शेव होकर ही शादी में शामिल होने के नियम निकाले हैं।

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

18वीं लोकसभा : डिप्टी स्पीकर का पद दो नहीं तो... विपक्ष ने किया बड़ा ऐलान । Lok Sabha Deputy Speaker
Rudraprayag Accident Update: 14 यात्रियों की जिंदगी खत्म, सीएम धामी ने जाना घायलों का हाल
दिल्ली-भोपाल ट्रेन में अचानक दिख गए शिवराज, 'मामा' को देख सेल्फी लेने दौड़े बच्चे
Jyotiraditya Scindia ने मंच से जमकर की मध्य प्रदेश सीएम Mohan Yadav की तारीफ, सुनिए क्या कहा
'भारत में EVM एक ब्लैक बॉक्स, किसी को जांच की इजाजत नहीं' Rahul Gandhi ने उठाया सवाल