शादी में प्री वेडिंग शूट पर राजस्थान के माहेश्वरी समाज ने लगाई पाबंदी, ये है कारण

Published : Aug 14, 2023, 07:15 PM IST
MARRIAGE

सार

राजस्थान के माहेश्वरी समाज ने शादियों में फिजूलखर्ची रोकने के लिए कड़े कदम उठाए हैं। ऐसे में समाज ने पहले प्री वेडिंग शूट को बैन कर दिया है। इसके साथ और कई पाबंदियां लगाई गई हैं।

टोंक। शादी विवाह में होने वाले फिजूल खर्च को रोकने के लिए राजस्थान के माहेश्वरी समाज ने कड़े कदम उठाए हैं। समाज के नियमों के तहत कई तरह की फिजूलखर्च पर पाबंदियां लगा दी हैं। इनके पालना नहीं करने वालों को समाज से बेदखल करने की भी तैयारी की गई है। 

शादियों में फिजूल खर्च को लेकर हुई मीटिंग
ये पाबंदियां राजस्थान के टोंक जिले में रहने वाले माहेश्वरी समाज के पदाधिकारियों ने लगाई हैं। इसे लेकर एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया था। इस बैठक में समाज से जुड़े हुए सभी बड़े लोग शामिल हुए और उन्होंने मिलकर यह फैसला लिया है।

ये भी पढ़ें. स्पेनिश कपल की राजस्थानी वेडिंग, भारतीय संस्कृति और राजस्थान का कल्चर है पसंद

विदेशी संस्कृति अपनाने से बढ़ी दिक्कत
जिले में हुई मीटिंग में शामिल हुए पदाधिकारी ने कहा कि सबसे बड़ी परेशानी विदेशी संस्कृति को अपनाने की है। इन दिनों राजस्थान में भी लगभग सभी समाज में शादियों से पहले प्री वेडिंग शूट होता है। ऐसे में लड़का और लड़की शादी से पहले मिलते-जुलते हैं और दोनों पक्ष आपस में एक दूसरे से खुलते हैं। इन्हें लेकर कई बार परेशानी होती है और शादियां टूटने तक की नौबत आ जाती है। कई बार मामले कोर्ट में पहुंच जाते हैं और समाज में भी बदनामी होती है।

ये भी पढ़ें. रूसी बाला को भाया राजस्थानी छोरा, चट मंगनी पट कर ली शादी, जानें कैसे परवान चढ़ा इश्क

प्री वेडिंड शूट पर लगाई पाबंदी
इसी कारण सबसे पहले प्री वेडिंग शूट को लेकर पाबंदी लगा दी गई है। साथ ही पदाधिकारी ने यह भी अपील की है कि समाज से जुड़े हुए लोग शादियों में फिजूलखर्च को पूरी तरह से बंद कर दें और बचे हुए पैसे को बेटा और बेटी के लिए सुरक्षित रखें या अन्य कामों में उपयोग में लें।

दूल्हे के शेव रखने पर भी पाबंदी
राजस्थान में कई समाज अब धीरे-धीरे शादी विवाह में होने वाले फिजूल खर्च को रोकने के लिए बड़े कदम उठा रहे हैं। कई समाजों ने तो दूल्हों के शेव रखने पर भी पाबंदी लगाई है और क्लीन शेव होकर ही शादी में शामिल होने के नियम निकाले हैं।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल
एक ऐसी भी पत्नी, पति का कत्ल कराने के बाद फ्लाइट से शोक सभा में पहुंची