छात्रसंघ चुनाव पर रोक से छात्रों में उबाल, हाईकोर्ट पहुंचा मामला, सड़क पर विरोध शुरू

Published : Aug 14, 2023, 06:34 PM IST
protest

सार

राजस्थान में छात्रसंघ चुनाव पर रोक लगाने का मामला हाईकोर्ट पहुंच गया है। वहीं सरकार के इस फैसले से यूनिवर्सिटी और कॉलेज के छात्रों में उबाल आ गया है। आज छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया जिसमें पुलिस से उनकी झड़प भी हुई।

राजस्थान। प्रदेश में स्टूडेंट इलेक्शन पर रोक लगाने के बाद राजस्थान में बवाल मचा हुआ है। जयपुर स्थित राजस्थान विश्वविद्यालय में कुछ देर पहले धारा 144 लागू कर दी गई है। मामला अब हाईकोर्ट तक जा पहुंचा है।  सरकार के आदेश को चुनौती देते हुए कुछ छात्रों ने राजस्थान हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है और छात्रसंघ चुनाव रद्द करने के खिलाफ पीआईएल दाखिल की है।

सरकारी कॉलेजों और यूनिवर्सिटी में लगी धारा 144
जयपुर, जोधपुर, अजमेर समेत 8 बड़े शहरों में सरकारी कॉलेज और विश्वविद्यालय में धारा 144 लगाने की तैयारी कर ली गई है। डीजीपी ने पुलिस को निर्देश दिए हैं कि हंगामा करने वाले छात्रों से सख्ती से निपटा जाए। उधर, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का कहना है कि एनएसयूआई की हार टालने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने यह दाव चला है। लेकिन मुख्यमंत्री के इस निर्देश का अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के अलावा एनएसयूआई के छात्र भी लगातार विरोध कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें.  राजस्थान से बड़ी खबर: यूनिवर्सिटी और कॉलेजों में नहीं होंगे छात्रसंघ चुनाव, जानें क्यों लिया यह निर्णय

इसलिए गुस्सा हैं छात्र नेता और छात्र संगठन करोड़ रुपयों का नुकसान
दरअसल राजस्थान में पिछले साल छात्र संघ चुनाव हुए थे। कोरोना के कारण 2 साल तक इन्हें टाल दिया गया था। पिछले साल जब छात्र संघ चुनाव हुए तो चुनाव से पहले और चुनाव होने के बाद कई शहरों में छात्रों ने हंगामा किया था। इस चुनाव में करोड़ों रुपया पानी की तरह बहा दिया गया था।

ये भी पढ़ें. जोधपुर शहर में मचा हंगामाः पुलिस से भिड़े एबीवीपी के छात्रसंघ नेता, महिला पुलिसकर्मियों से की बदसलूकी

छात्र चुनाव की तैयारी में लगे थे और सरकार ने लगा दी रोक
इस बार भी छात्रों को यह लग रहा था कि अगस्त के महीने में ही छात्र संघ चुनाव होंगे। इसके लिए उन्होंने जुलाई के महीने से ही कैंपेनिंग शुरू कर दी थी। विश्वविद्यालय हो और सरकारी कॉलेज में माहौल बनने लगा था।  छात्र नेताओं ने अपने कार्यकर्ताओं को एक्टिव कर दिया था और छात्रों से जुड़ी समस्याओं का समाधान करने में भी लोग जुट गए थे।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

दूल्हा बन शाही राजा लगे कथावाचक इंद्रेश,दुल्हन का लुक था प्रिंसेज जैसा
Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया