3 लड़कियों ने करोड़पति शख्स के साथ किया शर्मनाक कांड: अलर्ट करती है ये खबर

Published : Aug 05, 2024, 01:41 PM ISTUpdated : Aug 05, 2024, 01:44 PM IST
Kota News

सार

राजस्थान के कोटा में एक करोड़पति कारोबारी को फेसबुक पर दोस्ती कर बुलाकर किडनैप कर लिया गया। तीन लड़कियों और पांच लड़कों ने मिलकर कारोबारी को सुनसान जगह पर ले जाकर उसकी कार, मोबाइल और कैश लूट लिया। पुलिस ने आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

कोटा. खबर राजस्थान के कोटा शहर से है । एक करोड़पति कारोबारी ने फेसबुक पर एक लड़की से दोस्ती की । उसने सुनसान जगह पर मिलने बुलाया। वहां पर पहले से ही दो लड़कियां मौजूद थी । तीनों ने मिलकर कारोबारी के साथ जो कांड किया उसके बाद मामला पुलिस तक जा पहुंचा है। कोटा पुलिस ने इस मामले में अब तक आठ लोगों को गिरफ्तार किया है । जिनमें पांच लड़के और तीन लड़कियां हैं । उनमें से कुछ आदतन अपराधी है ।

फेसबुक पर हुई थी दोस्ती

आरके पुरम थाना अधिकारी अजीत कुमार ने बताया 14 जुलाई को एक कारोबारी ने मुकदमा दर्ज कराया था। उसने बताया फेसबुक पर स्नेहा अग्रवाल के नाम से एक लड़की से बातचीत हुई । इसी नाम से उसकी आईडी थी । बातचीत के बाद दोस्ती हुई और उसके बाद लड़की ने बातचीत करना शुरू कर दी । 13 जुलाई को मिलने का समय गणेश मंदिर के पीछे स्थित सुनसान जगह पर तय हुआ ।

सहेलियां पहले से कर रही थीं इंतजार

कारोबारी अपनी कार लेकर वहां पहुंचा और स्नेहा कर में बैठ गई । उसने कारोबारी से मुकुंद विहार रोड पर चलने को कहा । वहां पर दो सहेलियां पहले ही इंतजार कर रही थी। तीनों कार में बैठ गई और उसके बाद कारोबारी वहां से रवाना हो गया। लड़की ने कुछ दूरी पर सुनसान जगह पर ले जाकर कर रूकवाई और चारों आपस में बातचीत करने लगे । इसी दौरान दो बाइक पर पांच लड़के वहां आए। सभी ने मिलकर कारोबारी को उसी की कार में किडनैप कर लिया और मंडाना इलाके में ले गए । वहां पर सुनसान जगह होने के कारण किसी को पता नहीं चल सका उन्होंने कारोबारी का मोबाइल फोन, कैश और सोने की अंगूठियां उतरवाली। उसके बाद घर पर उसके नौकर को फोन करवा कर लाखों रुपए और मंगवा लिए। पुलिस तक जाने पर जान से मारने की धमकी देकर सभी लोग वहां से फरार हो गए ।

सोशल मीडिया यूजर रहे सावधान

इस मामले में पुलिस ने अब एक्शन लिया है और सोनू , अर्जुन , राकेश , अजय , शाहीन, मुस्कान और गायत्री को अरेस्ट किया है । दो अन्य लोग फिलहाल फरार चल रहे हैं। इनमें से सोनू और राकेश आदतन अपराधी है। तीनों लड़कियां उनकी दोस्त है और साथ में मिलकर सभी वारदात करते हैं। अब पुलिस कारोबारी का कैश और अन्य सामान बरामद करने की कोशिश कर रही है । थाना अधिकारी अजीत ने कहा कि कोटा में इन दिनों इस तरह के नए स्कैम चल रहे हैं। सोशल मीडिया यूज करने वाले लोगों को सावधानी बरतने की बहुत जरूरत है । पिछले कुछ दिनों में इस तरह का यह तीसरा मामला सामने आया है।

यह भी पढ़ें-कांस्टेबल ने 16 साल की लड़की को नोट्स के बहाने फंसाया, फिर कर दी ये हालत

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी