3 लड़कियों ने करोड़पति शख्स के साथ किया शर्मनाक कांड: अलर्ट करती है ये खबर

राजस्थान के कोटा में एक करोड़पति कारोबारी को फेसबुक पर दोस्ती कर बुलाकर किडनैप कर लिया गया। तीन लड़कियों और पांच लड़कों ने मिलकर कारोबारी को सुनसान जगह पर ले जाकर उसकी कार, मोबाइल और कैश लूट लिया। पुलिस ने आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

कोटा. खबर राजस्थान के कोटा शहर से है । एक करोड़पति कारोबारी ने फेसबुक पर एक लड़की से दोस्ती की । उसने सुनसान जगह पर मिलने बुलाया। वहां पर पहले से ही दो लड़कियां मौजूद थी । तीनों ने मिलकर कारोबारी के साथ जो कांड किया उसके बाद मामला पुलिस तक जा पहुंचा है। कोटा पुलिस ने इस मामले में अब तक आठ लोगों को गिरफ्तार किया है । जिनमें पांच लड़के और तीन लड़कियां हैं । उनमें से कुछ आदतन अपराधी है ।

फेसबुक पर हुई थी दोस्ती

Latest Videos

आरके पुरम थाना अधिकारी अजीत कुमार ने बताया 14 जुलाई को एक कारोबारी ने मुकदमा दर्ज कराया था। उसने बताया फेसबुक पर स्नेहा अग्रवाल के नाम से एक लड़की से बातचीत हुई । इसी नाम से उसकी आईडी थी । बातचीत के बाद दोस्ती हुई और उसके बाद लड़की ने बातचीत करना शुरू कर दी । 13 जुलाई को मिलने का समय गणेश मंदिर के पीछे स्थित सुनसान जगह पर तय हुआ ।

सहेलियां पहले से कर रही थीं इंतजार

कारोबारी अपनी कार लेकर वहां पहुंचा और स्नेहा कर में बैठ गई । उसने कारोबारी से मुकुंद विहार रोड पर चलने को कहा । वहां पर दो सहेलियां पहले ही इंतजार कर रही थी। तीनों कार में बैठ गई और उसके बाद कारोबारी वहां से रवाना हो गया। लड़की ने कुछ दूरी पर सुनसान जगह पर ले जाकर कर रूकवाई और चारों आपस में बातचीत करने लगे । इसी दौरान दो बाइक पर पांच लड़के वहां आए। सभी ने मिलकर कारोबारी को उसी की कार में किडनैप कर लिया और मंडाना इलाके में ले गए । वहां पर सुनसान जगह होने के कारण किसी को पता नहीं चल सका उन्होंने कारोबारी का मोबाइल फोन, कैश और सोने की अंगूठियां उतरवाली। उसके बाद घर पर उसके नौकर को फोन करवा कर लाखों रुपए और मंगवा लिए। पुलिस तक जाने पर जान से मारने की धमकी देकर सभी लोग वहां से फरार हो गए ।

सोशल मीडिया यूजर रहे सावधान

इस मामले में पुलिस ने अब एक्शन लिया है और सोनू , अर्जुन , राकेश , अजय , शाहीन, मुस्कान और गायत्री को अरेस्ट किया है । दो अन्य लोग फिलहाल फरार चल रहे हैं। इनमें से सोनू और राकेश आदतन अपराधी है। तीनों लड़कियां उनकी दोस्त है और साथ में मिलकर सभी वारदात करते हैं। अब पुलिस कारोबारी का कैश और अन्य सामान बरामद करने की कोशिश कर रही है । थाना अधिकारी अजीत ने कहा कि कोटा में इन दिनों इस तरह के नए स्कैम चल रहे हैं। सोशल मीडिया यूज करने वाले लोगों को सावधानी बरतने की बहुत जरूरत है । पिछले कुछ दिनों में इस तरह का यह तीसरा मामला सामने आया है।

यह भी पढ़ें-कांस्टेबल ने 16 साल की लड़की को नोट्स के बहाने फंसाया, फिर कर दी ये हालत

 

Share this article
click me!

Latest Videos

कांग्रेस के कार्यक्रम में राहुल गांधी का माइक बंद ऑन हुआ तो बोले- मुझे बोलने से कोई नहीं रोक सकता
तेलंगाना सरकार ने क्यों ठुकराया अडानी का 100 करोड़ का दान? जानें वजह
'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
इस्लामाबाद में इमरान समर्थकों का हंगामा, 6 की मौत
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस