राजस्थान के इस शहर में बहू को बचाने लुटेरे से भिड़ गई बुजुर्ग सास, देखें VIDEO

राजस्थान के कोटा शहर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक लुटेरे से अपनी बहू को बचाने के लिए सास खुद ही आरोपी से भिड़ गई। यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। अब घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।

कोटा (kota News). अक्सर हमने टीवी सीरियल या रियल लाइफ में सास और बहू के बीच नोकझोंक विवाद के मामले सुने हैं। लेकिन राजस्थान के कोटा जिले से एक अनोखा मामला सामने आया है। जहां एक बहू के साथ जब लूटेरा चेन स्नेचिंग करने के लिए आया तो सास अपनी बहू को बचाने के लिए बीच में कूद पड़ी। हालांकि लुटेरा दोनों को धक्का देकर अपने साथी के साथ बाइक पर बैठकर वहां से फरार हो गया। लेकिन यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुई है। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

बहू को बचाने के लिए बुजुर्ग सास ने दिखाया अपना साहस

Latest Videos

घटना कोटा के महावीर नगर इलाके की है। जहां 30 साल की विवाहिता प्रियंका डागा और सास सरोज दोनों ही घर के पास स्थित मंदिर में दर्शन करके वापस लौट रही थी। बहू प्रियंका आगे तो सास सरोज उससे पीछे चल रही थी। इसी दौरान प्रियंका के पास एक युवक आया जिसने कंधे पर बैग लटकाया हुआ था। पहले तो यह युवक बड़े आराम से उसके साथ चलता रहा। लेकिन उसके बाद अचानक ही उसने विवाहिता के गले पर झपट्टा मारा और चेन तोड़ने की कोशिश की। प्रियंका को कुछ समझ नहीं आया इसी बीच प्रियंका की सास सरोज पीछे से आई और बदमाश से बीच-बचाव करने लगी। इसके बाद सास और बहू को धक्का देकर लूटेरा वहां से फरार हो गया। विवाहिता प्रियंका ने बताया कि इस घटना में उसके शरीर पर कई जगह चोट लगी है। उसे ऐसा लग रहा है कि शायद किसी धारदार हथियार से आरोपी ने उस पर वार किया हो।

कोटा में पहले भी हो चुकी है ऐसी वारदात

वहीं जब पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक किए तो सामने आया कि कई देर से आरोपी दोनों महिलाओं की रेकी कर रहे थे। जिस गली में यह वारदात हुई वह भी ज्यादातर सुनसान ही रहती थी। आरोपियों को पता था कि दोनों महिलाएं अकेली है इसी का फायदा उठाकर उन्होंने चैन स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दे दिया और मौके से फरार हो गए। मोहल्लेवासियों का कहना है कि इलाके में पहले ऐसी कई वारदातें हो चुकी है। लेकिन इसके बावजूद भी इलाके में असामाजिक तत्व हमेशा बैठे रहते हैं उन पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती है।

इस तरह चैन स्नैचर  से भिड़ गई महिला…

Share this article
click me!

Latest Videos

'बसपा अब नहीं लड़ेगी कोई उपचुनाव'BSP Chief Mayawati ने खुद बताई बड़े ऐलान की वजह
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा