कोटा के मौलानाओं का फरमान: शादी में DJ पर रोक, जूलूस में महिलाओं पर बैन

Published : Sep 09, 2024, 11:26 AM ISTUpdated : Sep 09, 2024, 11:34 AM IST
DJ Ban in Weddings

सार

कोटा में आयोजित ईद मिलादुन्नबी कॉन्फ्रेंस में शादी समारोहों में नाच-गाना और DJ बजाने पर रोक लगाने का फैसला लिया गया है। उल्लंघन करने वालों को निकाह मान्यता नहीं दी जाएगी और धार्मिक बहिष्कार का सामना करना पड़ेगा।

कोटा न्यूज। कोटा में हाल ही में आयोजित ईद मिलादुन्नबी कॉन्फ्रेंस में एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया, जिसमें शादी के समारोहों में नाच-गाने और DJ बजाने पर रोक लगाने की बात की गई। तंजीम उलेमा और आइम्मा-ए-मसाजिद और ऑल इंडिया मिलाद काउंसिल यूनिट के तत्वाधान में आयोजित इस कॉन्फ्रेंस की अध्यक्षता मौलाना फजले हक और सैयद तफजलुर्रहमान ने की।

कॉन्फ्रेंस के दौरान उलेमाओं और मस्जिद के इमामों ने शादी समारोहों में नाच-गाने और DJ बजाने पर सख्त चेतावनी दी। उन्होंने स्पष्ट किया कि ऐसे समारोहों में निकाह को मान्यता नहीं दी जाएगी और इसके लिए तौबा और माफी के बाद ही निकाह का निर्णय लिया जाएगा। अगर इस निर्देश के बावजूद निकाह पढ़ाया गया तो निकाह पढ़ाने वाले का धार्मिक और सामाजिक बहिष्कार किया जाएगा।

महिलाओं के जुलूस में शामिल होने पर पाबंदी

कॉन्फ्रेंस में शामिल मौलाना जिक्रुल्लाह और मौलाना सैयद कादरी ने भी इस प्रस्ताव का समर्थन किया। तंजीम के सचिव मौलाना कमरुद्दीन अशरफी ने सामाजिक सुधार के लिए DJ आतिशबाजी और महिलाओं के जुलूस में शामिल होने के खिलाफ पाबंदी की अपील की। उन्होंने कहा कि इस तरह की गतिविधियों से हम प्यारे आका की शिक्षाओं से भटक जाते हैं।

ये भी पढ़ें: सांवलिया सेठ मंदिर में चढ़ावे का नया रिकॉर्ड, मिले इतने रु.की आ जाएगी 75 BMW कार

क्फ़ संशोधन बिल 2024 को लेकर चर्चा

इसके अतिरिक्त, वक्फ संशोधन बिल 2024 के विरोध में भी विचार-विमर्श हुआ। उलेमाओं ने सुझाव दिया कि वक्फ में ऐसा कानून बनाया जाए जिससे उसकी आय बढ़े और इसका उपयोग समाज की शिक्षा और गरीबों की सहायता के लिए किया जाए। इस प्रस्ताव को मौलाना फजले हक, मौलाना सईद मुख्तार और अन्य प्रमुख उलेमाओं ने समर्थन दिया। कॉन्फ्रेंस के सह-संयोजक मोइनुद्दीन और जावेद जिलानी ने बताया कि इसी महीने आल इंडिया ईद मिलादुन्नबी कॉन्फ्रेंस दशहरा मैदान में आयोजित की जाएगी, जिसमें देश भर के उलेमा तकरीर करेंगे।

ये भी पढ़ें: UP में भेड़िया तो राजस्थान में इस नरभक्षी का खौफ,दिन दहाड़े घात लगाकर करता शिकार

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट
हनुमानगढ़ में क्यों हो रहा बवाल : घर छोड़कर भागे लोग, पुलिस ने दागे गोले-इंटरनेट बंद