अजमेर में बंद रहेंगे सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूल, कलेक्टर ने जारी किया आदेश

Published : Sep 09, 2024, 09:45 AM ISTUpdated : Sep 09, 2024, 10:42 AM IST
school closed

सार

अजमेर में भारी बारिश के कारण शहर के कई इलाकों में जलभराव हो गया है, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए जिला प्रशासन ने सेना की मदद मांगी है और स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की है।

अजमेर. राजस्थान के अजमेर में रविवार शाम को घनघोर घटाओं के साथ हुई ताबड़तोड़ बारिश से शहर में जलसैलाब आ गया, करीब पौन घंटे हई मूसलधार बारिश से सड़कों, नालों और चौराहों पर जल भराव हो गया। चारों तरफ पानी-पानी होने से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया। फिलहाल फॉयसागर झील से पानी का रिसाव जारी है। जिससे शहर में हालात बेकाबू हो गए हैं। इस कारण कलेक्टर ने सभी प्राईवेट और सरकारी स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी है।

सेना ने संभाला मोर्चा

जिला प्रशासन ने स्थिति को देखते हुए सेना को बुलाया, आर्मी केंटोन्मेंट की टीम शहर में पहुंची और जलभराव वाले क्षेत्रों का दौरा किया। टीम ने बाढ़ जैसी स्थिति के लिए एक रेस्क्यू ऑपरेशन की योजना बनाई। भारी बारिश के कारण सावित्री चौराहा, आनासागर-गौरव पथ, रोडवेज बस स्टैंड, शास्त्री नगर, फॉयसागर-कोटड़ा, पंचशील, एलआईसी कॉलोनी, दरगाह बाजार, मदार गेट, रामगंज, सम्राट अशोक उद्यान-जयपुर रोड समेत कई क्षेत्रों में पानी भर गया।

सभी स्कूलों में छुट्टी की घोषणा

आपातकालीन स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन ने सोमवार को सभी विद्यालयों में अवकाश की घोषणा की है। जिला कलेक्टर लोकबंधु ने बताया कि मौसम विभाग ने भारी बारिश और बाढ़ की संभावना का अलर्ट जारी किया है। विद्यार्थियों की सुरक्षा के लिए सभी सरकारी और गैर-सरकारी स्कूलों में अवकाश रहेगा, हालांकि शैक्षणिक और गैर-शैक्षणिक स्टाफ को काम पर जाना होगा।

मैदान में जुटी सेना

सेना ने ब्रह्मपुरी-जयपुर रोड, बजरंगगढ़, आनासागर-गौरव पथ, रीजनल कॉलेज चौपाटी-पुष्कर रोड और अन्य प्रभावित इलाकों का दौरा किया। बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए एक व्यापक रेस्क्यू प्लान तैयार किया गया है। कलेक्टर ने लोगों से अपील की है कि बहुत ज्यादा जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकले अन्यथा परेशानी में पढ़ सकते हैं।

यह भी पढ़ें : चमड़ी, दांत और सिर बेचकर करोड़ों का खेल, ग्राहक बनकर पहुंची फॉरेस्ट टीम

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी