अजमेर में बंद रहेंगे सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूल, कलेक्टर ने जारी किया आदेश

अजमेर में भारी बारिश के कारण शहर के कई इलाकों में जलभराव हो गया है, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए जिला प्रशासन ने सेना की मदद मांगी है और स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की है।

subodh kumar | Published : Sep 9, 2024 4:15 AM IST / Updated: Sep 09 2024, 10:42 AM IST

अजमेर. राजस्थान के अजमेर में रविवार शाम को घनघोर घटाओं के साथ हुई ताबड़तोड़ बारिश से शहर में जलसैलाब आ गया, करीब पौन घंटे हई मूसलधार बारिश से सड़कों, नालों और चौराहों पर जल भराव हो गया। चारों तरफ पानी-पानी होने से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया। फिलहाल फॉयसागर झील से पानी का रिसाव जारी है। जिससे शहर में हालात बेकाबू हो गए हैं। इस कारण कलेक्टर ने सभी प्राईवेट और सरकारी स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी है।

सेना ने संभाला मोर्चा

Latest Videos

जिला प्रशासन ने स्थिति को देखते हुए सेना को बुलाया, आर्मी केंटोन्मेंट की टीम शहर में पहुंची और जलभराव वाले क्षेत्रों का दौरा किया। टीम ने बाढ़ जैसी स्थिति के लिए एक रेस्क्यू ऑपरेशन की योजना बनाई। भारी बारिश के कारण सावित्री चौराहा, आनासागर-गौरव पथ, रोडवेज बस स्टैंड, शास्त्री नगर, फॉयसागर-कोटड़ा, पंचशील, एलआईसी कॉलोनी, दरगाह बाजार, मदार गेट, रामगंज, सम्राट अशोक उद्यान-जयपुर रोड समेत कई क्षेत्रों में पानी भर गया।

सभी स्कूलों में छुट्टी की घोषणा

आपातकालीन स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन ने सोमवार को सभी विद्यालयों में अवकाश की घोषणा की है। जिला कलेक्टर लोकबंधु ने बताया कि मौसम विभाग ने भारी बारिश और बाढ़ की संभावना का अलर्ट जारी किया है। विद्यार्थियों की सुरक्षा के लिए सभी सरकारी और गैर-सरकारी स्कूलों में अवकाश रहेगा, हालांकि शैक्षणिक और गैर-शैक्षणिक स्टाफ को काम पर जाना होगा।

मैदान में जुटी सेना

सेना ने ब्रह्मपुरी-जयपुर रोड, बजरंगगढ़, आनासागर-गौरव पथ, रीजनल कॉलेज चौपाटी-पुष्कर रोड और अन्य प्रभावित इलाकों का दौरा किया। बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए एक व्यापक रेस्क्यू प्लान तैयार किया गया है। कलेक्टर ने लोगों से अपील की है कि बहुत ज्यादा जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकले अन्यथा परेशानी में पढ़ सकते हैं।

यह भी पढ़ें : चमड़ी, दांत और सिर बेचकर करोड़ों का खेल, ग्राहक बनकर पहुंची फॉरेस्ट टीम

Share this article
click me!

Latest Videos

Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
दिल्ली सरकार की नई कैबिनेट: कौन हैं वो 5 मंत्री जो आतिशी के साथ लेंगे शपथ
हरियाणा BJP संकल्प पत्र की 20 बड़ी बातें: अग्निवीर को पर्मानेंट जॉब-महिलाओं को 2100 रु.
तिरुपति लड्डू का भगवान वेंकटेश से कनेक्शन, क्यों 300 साल पुरानी परंपरा पर उठ रहे सवाल?
कार से हो सकता हैं कैंसर! 99% गाड़ियों में है खतरा