UP में भेड़िया तो राजस्थान में इस नरभक्षी का खौफ,दिन दहाड़े घात लगाकर करता शिकार

राजस्थान के उदयपुर जिले में एक लेपर्ड ने एक महिला की जान ले ली है, जिससे स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई है। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे और नौकरी की मांग को लेकर हाईवे जाम कर दिया।

sourav kumar | Published : Sep 8, 2024 9:24 AM IST

राजस्थान में लेपर्ड का आतंक। उत्तर प्रदेश के बहराइच गांव में भेड़ियों का आतंक फैला हुआ है। जिसने कई लोगों की हत्या कर दी है। इसी तरह राजस्थान में भी एक नरभक्षी का इतना खौफ है कि आज उसने फिर एक महिला की जान ले ली है।‌ राजस्थान के उदयपुर जिले में लेपर्ड ने रास्ते से गुजर रही एक महिला को जंगल में खींच लिया और कुछ ही देर में उसको चट कर गया।‌ परिवार के लोग बड़ी संख्या में जब जंगल की ओर गए तो वहां पर महिला का सिर और शरीर के कुछ हिस्से बुरी हालत में मिले। उन पर से मांस नोच लिया गया था। घटना के बाद परिवार के लोगों और समाज ने हाईवे पर जाम कर दिया और नारेबाजी करना शुरू कर दी।

दरअसल, उदयपुर के झाडोल थाना क्षेत्र में जंगलों के करीब नेशनल हाईवे पर 3 महिला ईंधन के लिए लकड़ी जमा कर रही थी। आज सवेरे घटनाक्रम के दौरान 40 साल की मीराबाई लकड़ी जमा करते हुए जंगल के करीब चली गई। घात लगाकर बैठे लेपर्ड ने मीराबाई का गला दबोच लिया और उसे खींचता हुआ जंगल में ले गया।

Latest Videos

गांव वालों ने 51 लाख रुपए की कि मांग

लेपर्ड द्वारा हमला करने के बाद बाकी की दोनों महिलाएं कस्बे में पहुंची और उन्होंने शोर मचाया तो परिवार के लोग और अन्य लोग जंगल की ओर गए। लेकिन तब तक लेपर्ड ने मीराबाई को मार दिया था और अधिकतर मांस खा लिया था। घटना के बाद झाडोल थाना इलाके से होकर गुजरने वाली नेशनल हाईवे 58 को गांव वालों ने जाम कर दिया है। उनका कहना है परिवार को 51 लाख रुपए की मदद सरकार की ओर से दी जाए और एक आश्रित को सरकारी नौकरी दी जाए ।

राजस्थान सरकार से 5 लाख का मुआवजा देती है

उल्लेखनीय है कि इन दिनों राजस्थान में भारी बारिश के कारण जंगल वाला एरिया पूरी तरह घना हो चुका है। ऐसे में लेपर्ड और अन्य जंगली जानवर घात लगाकर वहां से गुजरने वाले लोगों का शिकार कर रहे हैं। किसी भी व्यक्ति की जंगली जानवर के हमले में मौत होने पर राजस्थान सरकार उसे 5 लाख का मुआवजा देती है।

ये भी पढ़ें: ऋषि पंचमी पूजन करने गईं 4 लड़कियां नदी में डूबीं, धौलपुर की दर्दनाक खबर

Share this article
click me!

Latest Videos

करोलबाग हादसाः 'मां चिंता मत करना' 12 साल के अमन की मौत ने हर किसी को रुलाया
'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
हरियाणा BJP संकल्प पत्र की 20 बड़ी बातें: अग्निवीर को पर्मानेंट जॉब-महिलाओं को 2100 रु.
दिल्ली सरकार की नई कैबिनेट: कौन हैं वो 5 मंत्री जो आतिशी के साथ लेंगे शपथ