सार
राजस्थान के धौलपुर जिले में पार्वती नदी में नहाने गई चार लड़कियां डूब गईं। ऋषि पंचमी के मौके पर स्नान करने के लिए चारों लड़कियां पार्वती नदी पर गई थी, लेकिन पैर फिसलने के कारण चारों गहरे पानी में समा गई।
धौलपुर. राजस्थान के धौलपुर जिले में पार्वती नदी में नहाने गई चार लड़कियां डूब गई। ऋषि पंचमी के मौके पर स्नान करने के लिए चारों लड़कियों नदी पर गई थी, लेकिन पैर फिसलने के कारण चारों गहरे पानी में समा गई अब तक उनका कोई पता नहीं चल सका है। उनको तलाश करने के लिए एसडीआरएफ लोकल पुलिस और स्थानीय ग्रामीण प्रयास कर रहे हैं।
क्या चारों की हो चुकी है मौत?
वहीं इस पूरे मामले पर ग्रामीणों का कहना है कि अंदेशा है कि चारों की अब लाशें मिल जाएं वही बड़ी बात है। लोगों को लगने लगा है कि चारों की डूबकर मौत हो गई है।
चारों को नदी में बहते हुए एक शख्स ने जब देखा तो…
मनिया थाना पुलिस ने बताया कि बरेठा चौकी के नजदीक मोहिनी तनु प्रिया और अंजलि पार्वती नदी में नहाने के लिए गई थी लेकिन चारों बह गई वहां से गुजर रहे किसी व्यक्ति ने उनको देखा तो इस बारे में तुरंत गांव वालों को सूचना दी और गांव वालों ने तुरंत पुलिस को इसकी जानकारी दी।
धौलपुर की चारों लड़कियों की उम्र 10 साल से 14 साल के बीच
उल्लेखनीय है कि करौली धौलपुर और आसपास के जिलों में भारी बारिश के कारण धौलपुर जिले में स्थित पार्वती बांध ओवरफ्लो हो रहा है बांध से पानी की आवक इतनी तेज है की पार्वती नदी खतरे के निशान से काफी ऊपर बह रही है प्रशासन ने यहां नहीं जाने के लिए लोगों से अपील भी की है लेकिन उसके बावजूद भी लोग नदी के नजदीक से गुजरते हैं और नहाने जाते हैं आज सवेरे जो चारों लड़कियों यहां नहाने गई है वह नजदीक के गांव की रहने वाली है उनकी उम्र 10 साल से 13 साल के बीच में है फिलहाल किसी का भी सुराग नहीं लग सका है घटना आज सवेरे करीब 9:30 बजे की बताई जा रही है
यह भी पढ़ें-कौन है लखनऊ हादसे में 8 लोगों की मौत का जिम्मेदार, जानिए बिल्डिंग गिरने की 7 वजह