सार
लखनऊ, (उत्तर प्रदेश), यूपी सरकार से लेकर लखनऊ प्रशासन तक में उस वक्त हड़कंप मच गया। जब ट्रांसपोर्ट नगर में शनिवार शाम तीन मंजिला हरमिलाप बिल्डिंग भरभरा कर गिर गई। इस हदासे में अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं 27 लोग घायल बताए जा रहे हैं, जिनका इलाज जारी है। अब इस घटना के बाद सरकार से लेकर पुलिस-प्रसासन और नगर निगम तक पर सवाल खड़े हो रहे हैं। आखिर किसकी की गलती से इतना बड़ा एक्सीडेंट हो गया।
कौन है लखनऊ में बिल्डिंग हादसे का जिम्मेदार
पूरे लखनऊ में लोग चर्चा कर रहे हैं कि आखिर कैसे राजधानी में इतना बड़ा हादसा हो गया। इन 8 लोगों की मौत और इनके परिवार को अनाथ करने वाले कौन लोग है? वह कौन लोग हैं जिन्होंने उनके परिवार के सदस्य को हमेशा-हमेशा के लिए दूर कर दिया। अगर इमारत की दीवार और खंबे में दरारें थीं तो निगम ने इसे पहले क्यों नहीं ठीक कराया। इस घटना पर ऐसे कई सवाल खड़े हो रहे हैं, जिनकी गंभीरता से जांच होना चाहिए। इसके बाद क्लियर हो जाएगा कि इस हदासे के पीछे सच में कौन जिम्मेदार है।
लखनऊ में बिल्डिंग गिरने की यह हो सकती हैं बड़ी वजह
- . बिल्डिंग के चारों तरफ जलभराव...बारिश के पानी की वजह इसकी नींव का कमजोर हो गई और वो गिर गई।
- वहीं लोगों का कहना है कि बिल्डिंग गिरने की सबसे बड़ी वजह निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल...
- . ट्रांसपोर्ट नगर में हर सड़क जर्जर हालत में…बिल्डिंग के आस-पास मिट्टी की सड़क और उसकी खुदाई...
- वहीं कुछ लोगों का तो यह भी कहना है कि बिल्डिंग निर्माण करते वक्त सही इंजिनियरिंग न होना...
- . बिल्डिंग की हालत जर्जर थी, लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों ने इसकी जांच नहीं की, इसे आकर नहीं देखा...
- . ट्रांसपोर्ट नगर में सैकड़ों की संख्या में ट्रक आते जाते हैं, उनकी धमस से भी यह बिल्डिंग धराशाई हो सकती है।
- . लोगों ने कहा- कुछ दिन पहले बिल्डिंग के पिलर पर एक ट्रक टकराया था, उससे भी दीवार क्रैक हो सकती है।
यह भी पढ़ें-अजमेर पर बड़ा खतरा: 2 घंटे और बारिश हुई तो बह जाएगा शहर, देखिए खतरनाक वीडियो