सांवलिया सेठ मंदिर का चढ़ावा। चित्तौड़गढ़ में स्थित भगवान श्री कृष्ण के सांवलिया सेठ के दरबार में भक्तों ने चढ़ावे का नया रिकॉर्ड बना दिया है। इस साल अब तक सिर्फ 9 महीनों में करीब 145 करोड़ रुपए भक्तों ने भगवान को चढ़ावे के रूप में दिए हैं। इतनी सारी धन राशि से 75 BMW कार खरीदे जा सकते हैं। सबसे बड़ी बात ये है कि मंदिर में होने वाला एक सबसे बड़ा आयोजन अभी बाकी है। उम्मीद जताई जा रही है कि और भी पैसों की चढ़ावा आएगा।
इस बार सांवलिया सेठ के मंदिर में एक नहीं दो रिकॉर्ड टूटे हैं। पहला रिकॉर्ड है एक महीने में सबसे ज्यादा चढ़ावे का और दूसरा है कुल चढ़ावे का। पिछले महीने 18 करोड़ रुपए दान में मिले थे। लेकिन इस बार ये आंकड़ा 19 करोड़ रुपए से भी ज्यादा है। इसके अलावा 95 किलो चांदी और 300 ग्राम सोना अलग है।
सांवलिया सेठ मंदिर का पैसा गांवों के विकास में आता है काम
सांवलिया सेठ के मंदिर में इस बार चढ़ने की गिनती 1 सितंबर से शुरू की गई थी और यह अलग-अलग चरण में पूरी कर ली गई है। जिसमें कुल धनराशि करीब साढ़े 19 करोड़ रुपए और 320 ग्राम सोना एवं चांदी अलग से मिले हैं। बता दें कि मंदिर प्रबंधन मंदिर प्रबंधन चढ़ावे से मिले पैसों का इस्तेमाल चित्तौड़गढ़ जिले में स्थित करीब 20 से ज्यादा गांव के विकास के लिए करता है। गांव में स्कूल , सड़क , अस्पताल समेत अन्य आवश्यक सुविधाओं के लिए मंदिर प्रशासन की तरफ से फंड जारी किया जाता है। इसकी एक नियमित तरीके से जांच की जाती है। यही कारण है हर महीने जो धनराशि चढ़ावे में आती है उसका बड़ा हिस्सा गांव के लिए दिया जाता है। इसके अलावा मंदिर विकास में भी पैसा खर्च होता है
मंदिर परिसर में चल रहा है कॉरिडोर का निर्माण
वर्तमान में मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के लिए एक कॉरिडोर का निर्माण किया जा रहा है, जो मंदिर आने वाले भक्तों को आरामदायक अनुभव प्रदान करेगा। इसके साथ ही भादसोड़ा से मंडपिया तक 7 किलोमीटर लंबी सड़क का चौड़ीकरण और फुटपाथ बनाने का काम भी तेज गति से चल रहा है।
ये भी पढ़ें: इस गणेश मंदिर में लगता है मोहब्बत का मेला, हर प्रेमी की मुराद होती है पूरी