राजस्थान इन 2 IAS क्यों हो रही देशभर में चर्चा, जानिए दोनों ने ऐसा क्या किया

Published : Sep 08, 2024, 11:49 AM ISTUpdated : Sep 08, 2024, 11:50 AM IST
Success story of Rajasthan IAS

सार

स्वच्छ वायु सर्वेक्षण में गुजरात का सूरत देश भर में पहले नंबर पर और 10 लाख तक की आबादी वाले कैटेगरी में फिरोजाबाद पहले नंबर पर है। इन दोनों ही शहरों को यह सफलता दिलाने वाले प्रशासनिक अधिकारी राजस्थान के हैं। 

जयपुर. हाल ही में स्वच्छ वायु सर्वेक्षण में गुजरात का सूरत देश भर में पहले नंबर पर रहा है। वही 10 लाख तक की आबादी वाले कैटेगरी में फिरोजाबाद पहले नंबर पर है। यह रैंकिंग जारी होने के बाद राजस्थान का नाम चर्चा में है। क्योंकि जिस काम के बूते यह रैंकिंग मिली है इसकी बागडोर राजस्थान के ही दो आईएएस अधिकारियों के पास है। सूरत की निगम आयुक्त शालिनी अग्रवाल हैं जो जयपुर की रहने वाली है। वहीं फिरोजाबाद के कमिश्नर भी राजस्थान के रहने वाले घनश्याम मीणा है।

जब सूरत ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड

हाल ही में राजस्थान में हुए एक कार्यक्रम में राजस्थान के पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सूरत नगर निगम को 1.5 करोड रुपए और प्रशस्ति पत्र भी दिया है। आपको बता दें कि सर्वेक्षण में सूरत को 200 में से 194 नंबर मिले थे। यह पहला मामला नहीं है सूरत इससे पहले भी देश में स्वच्छता के मामले में नंबर एक पर आने का रिकॉर्ड अपने नाम कर चुका है।

पिता और बेटी दोनों आईएएस अधिकारी

शालिनी अग्रवाल के पिता भी रिटायर्ड आईएएस अधिकारी है जिनका नाम एसके अग्रवाल था। वर्तमान में उनकी बेटी शालिनी सूरत में रिन्यूएबल एनर्जी, इलेक्ट्रिक मोबिलिटी सहित अन्य कई क्षेत्रों में बढ़ावा देने के लिए काम कर रही है।

घनश्याम की पत्नी अनीता भी आईएएस अधिकारी 

वहीं आईएएस घनश्याम मीणा की पढ़ाई राजस्थान में पूरी की। बिट्स पिलानी में उन्होंने इंजीनियरिंग की और इसके बाद यूपीएससी की तैयारी करने के लिए दिल्ली चले गए। घनश्याम की पत्नी अनीता भी एक आईएएस अधिकारी है।

राजस्थान से हर साल 50 से 60 उम्मीदवार करते हैं UPPSC पास 

आपको बता दें की राजस्थान में यूपीएससी के प्रति युवाओं में अब काफी रुचि है। हाल ही में जो तबादला सूची जारी हुई उसमें भी राजस्थान में आगामी दिनों में आयोजित होने वाले रिसर्जेंट राजस्थान कार्यक्रम को लेकर उद्योग विभाग में 2022 बैच के 10 नए आईएएस अधिकारियों को लगाया गया है। इतना ही नहीं राजस्थान से औसत करीब हर साल 50 से 60 यूपीएससी एक्जाम पास कर रहे हैं।

 

यह भी पढ़ें-107 IAS और थे लिस्ट में, फिर CM ने टीना डाबी को ही PAK बॉर्डर पर क्यों लगाया?

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

रील्स के लिए मगरमच्छ को भी नहीं छोड़ा, लड़कों की हरकत का चौंकाने वाला वीडियो वायरल
जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट