
कोटा. राजस्थान के कोटा जिले से एक दरिंदगी का मामला सामने आया है। यहां पर एक अधेड़ व्यक्ति ने 8 साल के मासूम को नंगा करके कई घंटे तक डांस करवाया। इतना ही नहीं अधेड़ ने जूते से मासूम की पिटाई कर बच्चे को चोर भी कहलवाया। जब वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस को इस मामले की भनक लगी। पुलिस बच्चे के घर पर भी पहुंची लेकिन वहां पुलिस को बच्चे के माता-पिता ही नहीं मिले।
तार चोरी के आरोप में किया नंगा
कोटा पुलिस के अनुसार 8 साल का मासूम शहर में महावीर बस्ती इलाके में रहता है। जिसके तीन भाई बहन है। इनमें मासूम ही सबसे छोटा है जिसके साथ अधेड़ के द्वारा यह हरकत की गई। बच्चा बुधवार को घर के पास ही आयोजित होने वाले गणेश महोत्सव में गया था। ऐसे में वहां मौजूद कुछ लोगों ने मासूम पर तार चोरी करने का आरोप लगाया। इसके बाद बच्चे को नंगा करके उसे डांस करवाया गया।
धमकी देकर कराया डांस
वायरल हुए वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि 5 से 7 लड़के बच्चे को घेर कर खड़े हुए हैं जो उसे बार-बार में धमकी देकर डांस करने के लिए कह रहे हैं। वहीं वीडियो में एक युवक कुर्सी पर बैठा हुआ नजर आ रहा है तो एक अन्य अधेड़ हाथ में जूता लेकर खड़ा है जो बच्चे से कहता है कि ऐसे बोल मैं चोर हूं। इसके बाद वह अधेड़ बच्चों को जूता मारता है और डर के मारे बच्चा खुद को चोर बोलने लगता है। इतना ही नहीं बच्चों को मुर्गा बनाया गया और उसे उठक बैठक भी लगवाई गई।
मासूम के साथ घंटों तक दरिंदगी
कई घंटे तक मासूम के साथ इस तरह की दरिंदगी की गई। सुबह 4 बजे उसे घर जाने के लिए छोड़ा गया। इसके बाद बच्चा अपने घर पर पहुंच गया। वीडियो वायरल होने के बाद जब पुलिस बच्चों के घर पर पहुंची तो वहां माता-पिता नहीं मिले। वही पुलिस ने गणेश महोत्सव आयोजित करने वाली समिति से बात की तो वहां के अध्यक्ष मामा चौधरी द्वारा इस घटनाक्रम को लेकर कहां गया है कि ऐसी कोई भी घटना वहां नहीं हुई और न ही यह वीडियो वहां का है।
यह भी पढ़ें : जूस में पेशाब मिलाकर ग्राहकों को पिला रहा था दुकानदार, वहीं रखा था डिब्बा
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।