राजस्थान के इस शहर में होटल के नाम पर चल रहा लड़कियों का धंधा

श्रीगंगानगर पुलिस ने एक होटल में दबिश देकर वेश्यावृत्ति के आरोप में तीन युवतियों और तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को उनके पास से हजारों रुपए नकद भी बरामद हुए हैं।

subodh kumar | Published : Sep 14, 2024 3:52 AM IST

श्रीगंगानगर. राजस्थान की श्रीगंगानगर पुलिस ने शुक्रवार रात बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस ने एक होटल में दबिश देकर वेश्यावृत्ति के आरोप में तीन लड़की और तीन लड़कों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को उनके पास से हजारों रुपए भी मिले हैं। फिलहाल पुलिस पूछताछ कर रही है।

होटल में देह व्यापार की शिकायत

Latest Videos

 पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शहरी इलाके में स्थित होटल में पुलिस को पिछले लंबे समय से अनैतिक गतिविधि होने की शिकायतें मिल रही थी। इन शिकायतों के सत्यापन के लिए पुलिस ने बोगस ग्राहक भेजा। जब पुष्टि हुई तो पुलिस टीम मौके पर पहुंची और कार्रवाई को अंजाम दिया। यह कार्रवाई एडिशनल एसपी सिटी आदित्य के निर्देशन में की गई। पुलिस ने तीन लड़कियों के अलावा तीन युवक गुरमन सिंह, विक्की मोंगा और शिवराज सिंह को पकड़ा है। जिनके पास से करीब 24 हजार रुपए भी बरामद किए गए हैं।

पीटा एक्ट के तहत मामला दर्ज

पुलिस ने जब यह कार्रवाई की तो इलाके में हड़कंप मच गया। हालांकि स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में अन्य भी कई होटल है जहां इस तरह की गतिविधियां चलती है। फिलहाल मामले में पुलिस ने पीटा एक्ट के तहत मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा। आपको बता दे कि इस तरह की कार्रवाई करने के बाद पुलिस आरोपियों को या तो शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार करती है या पीटा एक्ट के तहत। शांतिभंग में गिरफ्तार होने के बाद आरोपियों को 24 घंटे के भीतर छोड़ दिया जाता है। जबकि पीटा एक्ट के तहत गिरफ्तारी होने पर कोर्ट ही उन्हें जेल भेजने का फैसला सुनाता हैं।

होटल या स्पा के नाम पर धंधा

राजस्थान के कई जिलों में वर्तमान में इस तरह का बिजनेस जारी है। जहां होटल या स्पा के नाम पर सेक्स बिजनेस किया जाता है। खासकर भीड़ भाड़ या स्टूडेंट रेजिडेंशियल एरिया में ऐसे अवैध काम संचालित होते हैं।

यह भी पढ़ें : जूस में पेशाब मिलाकर ग्राहकों को पिला रहा था दुकानदार, वहीं रखा था डिब्बा

Share this article
click me!

Latest Videos

जमानतः 7 शर्तों में बंधकर जेल से बाहर आएंगे अरविंद केजरीवाल
महिला SDM पर टूट पड़ी घूंघट वाली आंटी, कुछ ना कर सकी पुलिस-VIDEO VIRAL
2029 में कौन बनेगा देश का प्रधानमंत्री? योगी-राहुल में किसका राजयोग है प्रबल
'BJP के मुंह पर कड़ा तमाचा है SC का आदेश' Kejriwal की जमानत पर AAP गदगद #Shorts
बच्चों के बीच जाकर जब टीचर बन गए CM Yogi Adityanath, दिए सवालों के जवाब