राजस्थान के इस शहर में होटल के नाम पर चल रहा लड़कियों का धंधा

Published : Sep 14, 2024, 09:22 AM IST
Prostitution

सार

श्रीगंगानगर पुलिस ने एक होटल में दबिश देकर वेश्यावृत्ति के आरोप में तीन युवतियों और तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को उनके पास से हजारों रुपए नकद भी बरामद हुए हैं।

श्रीगंगानगर. राजस्थान की श्रीगंगानगर पुलिस ने शुक्रवार रात बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस ने एक होटल में दबिश देकर वेश्यावृत्ति के आरोप में तीन लड़की और तीन लड़कों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को उनके पास से हजारों रुपए भी मिले हैं। फिलहाल पुलिस पूछताछ कर रही है।

होटल में देह व्यापार की शिकायत

 पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शहरी इलाके में स्थित होटल में पुलिस को पिछले लंबे समय से अनैतिक गतिविधि होने की शिकायतें मिल रही थी। इन शिकायतों के सत्यापन के लिए पुलिस ने बोगस ग्राहक भेजा। जब पुष्टि हुई तो पुलिस टीम मौके पर पहुंची और कार्रवाई को अंजाम दिया। यह कार्रवाई एडिशनल एसपी सिटी आदित्य के निर्देशन में की गई। पुलिस ने तीन लड़कियों के अलावा तीन युवक गुरमन सिंह, विक्की मोंगा और शिवराज सिंह को पकड़ा है। जिनके पास से करीब 24 हजार रुपए भी बरामद किए गए हैं।

पीटा एक्ट के तहत मामला दर्ज

पुलिस ने जब यह कार्रवाई की तो इलाके में हड़कंप मच गया। हालांकि स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में अन्य भी कई होटल है जहां इस तरह की गतिविधियां चलती है। फिलहाल मामले में पुलिस ने पीटा एक्ट के तहत मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा। आपको बता दे कि इस तरह की कार्रवाई करने के बाद पुलिस आरोपियों को या तो शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार करती है या पीटा एक्ट के तहत। शांतिभंग में गिरफ्तार होने के बाद आरोपियों को 24 घंटे के भीतर छोड़ दिया जाता है। जबकि पीटा एक्ट के तहत गिरफ्तारी होने पर कोर्ट ही उन्हें जेल भेजने का फैसला सुनाता हैं।

होटल या स्पा के नाम पर धंधा

राजस्थान के कई जिलों में वर्तमान में इस तरह का बिजनेस जारी है। जहां होटल या स्पा के नाम पर सेक्स बिजनेस किया जाता है। खासकर भीड़ भाड़ या स्टूडेंट रेजिडेंशियल एरिया में ऐसे अवैध काम संचालित होते हैं।

यह भी पढ़ें : जूस में पेशाब मिलाकर ग्राहकों को पिला रहा था दुकानदार, वहीं रखा था डिब्बा

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी