कोटा में मौत से ज्यादा खतरनाक हालत में छात्रा, नोट्स ने जिंदगी बना दी नर्क

शिक्षानगरी कोटा सिटी अब छात्रों की बुरी खबर के लिए पहचाने जाने लगी है। कभी छात्र सुसाइड कर लेते हैं तो कभी उनकी हत्या हो जाती है। अब एक कोचिंग छात्रा के साथ उसके चार दोस्तों ने नोट्स देने के बहाने गैंगरेप किया।

कोटा (राजस्थान). कोटा में बच्चों के सुसाइड के मामले पहले ही चिंता का कारण बने हुए हैं इस बीच अब नई समस्या से छात्राएं परेशान हैं। इस तरह का दूसरा मामला सामने आया है। दरअसल नोट्स के बहाने दोस्ती करने और फिर छात्रा से गैंगरेप करने की घटना सामने आई है। पुलिस ने चारों आरोपियों को पकड़ लिया है। चारों भी छात्र ही बताए जा रहे हैं। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। कुन्हाड़ी पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

यूपी के लड़के से सोशल मीडिया पर हुई थी दोस्ती

Latest Videos

पुलिस ने बताया कि पिछले महीने यूपी की रहने वाली एक नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप किया गया। लड़की मेडिकल की पढ़ाई करने के लिए कोटा आई थी। उसकी दोस्ती सोशल मीडिया के जरिए यूपी के ही रहने वाले एक लड़के से हुई। उसने बताया कि वह भी मेडिकल की तैयारी करने के लिए आया हुआ है। दोनो में दोस्ती हो गई।

चार लड़कों ने बंधक बनाकर लड़की का किया गैंगरेप

12 फरवरी को लड़की से लड़के ने संपर्क किया और कहा कि उसके पास कुछ लेटेस्ट नोट्स आए हुए हैं, अगर चाहिए तो इसे कॉपी करा सकती हो। लड़की उसकी बातों में आ गई और उसके रूम पर पहुंच गई। वहां पर कुछ देर के बाद लड़के के तीन दोस्त और आ गए। चारों ने लड़की को बंधक बनाकर उसके साथ गैंगरेप किया और किसी को भी बताने पर उसके वीडियो लीक कर देने की धमकी दे डाली। इस घटना के बाद अब पुलिस ने बिहार और यूपी के रहने वाले छात्रों को दबोचा है। कुछ नाबालिग बताए जा रहे हैं। चारों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जा रहा है।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun