राजस्थान में लगी भीषण आग में झुलसे कई लोग, दूर-दूर तक जलने लगी लोगों की आंखें

Published : Mar 04, 2024, 03:13 PM IST
aag

सार

राजस्थान के जयपुर में स्थित एक मसाला गोदाम में भीषण आग लग जाने से वहां काम कर रहे कई लोग झुलस गए। जिन्हें गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती किया गया है। मिर्ची के बोरों में आग लगने से दूर दूर तक लोगों की आंखों में जलन होने लगी।

जयपुर. राजधानी जयपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है। जयपुर में के नजदीक स्थित एक मसाला गोदाम में आग लगी है। आग लगने से करोड़ों रुपए का नुकसान तो हुआ ही है, लेकिन साथ ही कई मजदूर भी भी झुलस गए हैं। उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।‌ आधा दर्जन दमकलों ने कई घंटे की मशक्कत के बाद आग को काबू किया है। आग राजधानी जयपुर के हरमाड़ा थाना इलाके में स्थित बड़ पिपली बस स्टैंड के नजदीक मसाला फैक्ट्री और गोदाम में लगी है।‌

सोमवार दोपहर हुआ हादसा

मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि आज दोपहर करीब 12 बजे के आसपास अचानक गोदाम से आग की लपटे उठती दिखाई दी। अंदर मजदूर काम कर रहे थे और बाहर मेन गेट की तरफ यह आग लगी थी। धीरे-धीरे यह आग गोदाम में फैलती चली गई। जिसमें पांच मजदूर जल गए। उन्हें 108 एंबुलेंस की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया है, सभी बेहद सीरियस हालत में है।

आग बुझाने की नहीं थी सुविधा

आग की सूचना पाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि गोदाम में आग बुझाने के कोई संसाधन नहीं थे। ना ही फायर एनओसी ले रखी थी । बिना सुरक्षा संसाधनों के मजदूरों से काम कराया जा रहा था। आग लगने से मशीनरी जलकर नष्ट हो गई। जो माल आग से बचा वह पानी की तेज बौछारों से खराब हो गया।

लाल मिर्च के कट्टों से हुई जलन

लाल मिर्च के पाउडर से भरे कट्टों में जब आग लगी तो आसपास के पूरे क्षेत्र में लोगों की आंखों में जलन होने लगी । फायर फाइटर और पुलिस ने मास्क पहनकर आग को काबू किया।

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी