सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की पत्नी शीला शेखावत ने दी सीएम हाउस के पास जौहर करने की चेतावनी

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की पत्नी शीला शेखावत ने राजस्थान में सीएम हाउस के समीप जौहर करने की चेतावनी दी है। उनका कहना है कि सरकार ने सिर्फ दो मांगे मानी है। इसके आलवा सभी को अनसुना कर दिया है। इसी कारण वे सरकार को जगाने पहुंच रही हैं।

जयपुर. राजपूत क्षत्राणियों के जौहर के लिए पहचाने जाने वाले राजस्थान में क्या फिर जौहर होने जा रहा है....? बड़ी संख्या में राजपूत महिलाएं और बेटियों जयपुर की ओर बढ़ रही हैं। जयपुर में रहने वाले सीएम भजन लाल के आवास के पास आकर जौहर करने की चुनौती दे दी गई है। इन महिलाओं की अगुवाई श्री राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष रहे सुखदेव सिंह गोगामेडी की पत्नी कर रही है। उनका नाम शीला शेखावत है। कुछ महीने पहले गोगामेड़ी के जयपुर में उनके आवास पर गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी।

हनुमानगढ़ से रवाना हुई शीला

Latest Videos

शीला शेखावत हनुमानगढ़ जिले में स्थित अपने गांव से आज सवेरे रवाना हो गई है। वे और उनके साथ समाज के लोग बड़ी संख्या में पैदल ही जयपुर आ रहे हैं। आने वाले चार से पांच दिन में वे जयपुर पहुंच जाएंगे और उसके बाद शीला शेखावत ने यहां जौहर करने की चेतावनी दी है।

11 मांगे पूरी करने सरकार ने दिया था आश्वासन

दरअसल गोगामेड़ी की हत्या के बाद परिवार ने शव उठाने से इंकार कर दिया था। उसके बाद पुलिस और प्रशासनिक अफसरों के अलावा राजनीति से ताल्लुक रखने वाले नेताओं ने परिवार को समझाने की कोशिश की। परिवार ने 11 मांगे दी थीं सरकार को। सरकार ने उन मांगों पर सहमति देते हुए शव उठवाया था और अंतिम संस्कार कराया था।

नौकरी और मुआवजा तक नहीं मिला

शीला शेखावत का कहना है कि इन मांगों में से सरकार ने सिर्फ दो मांगे मानी हैं। जिनमें पहली बड़ी एजेंसी से जांच की और दूसरी परिवार को सुरक्षा देने की है। न तो सरकार ने परिवार के सदस्य को नौकरी दी न ही किसी तरह की राशि मुआवजे के तौर पर दी, और भी कई मांगे हैं जो नहीं मानी गई हैं। इन मांगों को लेकर सीएम भजन लाल से भी बात हुई लेकिन वहां से भी कोई जवाब नहीं मिला। अब पत्नी ने जौहर की चेतावनी दी है और वे जयपुर आ रही है। पुलिस उन्हें रोकने का प्रयास कर रही है।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Delhi Election 2025 से पहले आम आदमी पार्टी के खिलाफ कांग्रेस ने खोला मोर्चा, शीशमहल पर भी उठाए सवाल
Arvind Kejriwal की Sanjeevani Yojana और Mahila Samman Yojana पर Notice जारी, क्या है मामला
ऐसा क्या बोले राजनाथ सिंह सभा में लगने लगे 'योगी बाबा' के नारे #Shorts #rajnathsingh
Shimla Snowfall: शिमला में बर्फ ही बर्फ, नजारे ऐसे की चौंक जाएंगे आप #Shorts
Delhi Election 2025 से पहले आतिशी के खिलाफ हो रही बड़ी साजिश #Shorts