करोड़पति बनने वाला था किसान, लेकिन पुलिस ने बिगाड़ा खेल, लगाए थे यह बेशकीमती पौधे

राजस्थान के धौलपुर में एक किसान चार दिन बाद करोड़पति बनने वाला था। लेकिन पुलिस ने आकार सारा खेल बिगाड़ दिया और उसे जेल पहुंचा दिया। दरअसल, किसान ने अपने खेत में अवैध तरीके से अफीम के पौधे लगाए थे। 

धौलपुर. खबर राजस्थान के धौलपुर जिले से है। जहां अंगाई थाना इलाके से पुलिस ने एक सरकारी जमीन में की गई अफीम की खेती को नष्ट किया है। सरसों की फसल के बीच में छुपाकर इस अफीम के करीब तीन हजार पौधे लगाए गए थे। पुलिस अब उस किसान को तलाश रही है जो यह खेती कर रहा था।

राजस्थान में कई जिलों में की जाती है अफीम की खेती

Latest Videos

दरअसल राजस्थान के झालावाड़, कोटा, बांरा और आसपास के कुछ जिलों में अफीम उगाने के लिए सरकार पट्टे देती है और उसी अनुसान किसानों को अफीम उगाने की परमिशन देती है और सरकार खुद यह अफीम खरीदती है। लेकिन प्रदेश के कई जिलों अवैध तरीके से अफीम उगाई जा रही है और पुलिस लगातार छापे मार रही है।

फसल पक चुकी थी और 4 दिन में बिकने वाले थे

इसी तरह से अंगाई थाना इलाके में रामबख्श का पुरा गांव में सरकारी जमीन यानी सिवाय चक जमीन पर एक किसान ने सरसों की फसल के बीच में तीन हजार पौधे अफीम के लगाए थे और वे पक चुके थे। दो चार दिन में ही इन्हे अवैध तरीके से बेचा जाना था। लेकिन शनिवार को किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी और पुलिस ने शनिवार रात ही इस खेत में छापा मार दिया। वहां से तीन हजार पौधे उउखाडकर पुलिस अपने साथ ले गई। ये पौधे करीब एक करोड़ रुपए से ज्यादा में बिकने वाले थे। पुलिस अब उस किसान को तलाश रही है जिसने ये पौधे लगाए थे।

स्टील के डिब्बों में भर-भरकर छुपाई थी अफीम और सोना-चांदी, कुल कीमत करीब 4 करोड़ रुपये

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
तेलंगाना सरकार ने क्यों ठुकराया अडानी का 100 करोड़ का दान? जानें वजह
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
योगी सरकार और BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह