सार

राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में पुलिस ने एक घर में छापेमारी की कार्रवाई करते हुए 4 करोड़ रुपए की अफीम बरामद की है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। 

चित्तौड़गढ़। जिले के मंडफिया थाना पुलिस की टीम ने नशे के कारोबारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने कोशिथल गांव में दबिश देकर आरोपी भैरूलाल जाट को गिरफ्तार किया है। उसके मकान, नोहरे और बाड़े से भारी मात्रा में अफीम, अफीम मिश्रित पाउडर समेत नकदी और सोने-चांदी के जेवरात बरामद किए हैं। जब्त नशे की खेप व अन्य माल की कीमत करीब 4 करोड़ रुपए बताई जा रही है।

स्टील के डिब्बों में भरा था अफीम
एसपी राजन दुष्यंत ने बताया कि विधानसभा चुनाव में अफीम व अन्य मादक पदार्थों को ऊंचे दामों में बेचने के लिए किए जा रहे स्टॉक के खिलाफ कार्रवाई में पुलिस ने कोशिथल गांव में आरोपी भैरूलाल जाट के मकान में छापेमारी की। इस दौरान नोहरे व बाड़े में भी तलाशी ली गई तो 9 स्टील के डब्बों में 73 किलो 700 ग्राम शुद्ध अफीम और 6 किलो 400 ग्राम अफीम का पाउडर भरा मिला।

कैश के साथ मिला सोना-चांदी
एक अन्य डिब्बे से 5 लाख 8 हजार रुपये कैश, 3 किलो 97 ग्राम चांदी व चांदी के जेवरात तथा 53 ग्राम 220 मिलीग्राम सोने के गहने भी मिले। आरोपी भेरूलाल को गिरफ्तार किया गया है। अवैध मादक पदार्थ के संबंध में आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

पढ़ें राजस्थान में गाड़ियां भर-भरकर कहां से आ रहे नोट, अब यहां कार में मिले ढाई करोड़ रुपये

हर जिले में दबिश दे रही पुलिस
राजस्थान में चुनाव से पहले पुलिस ने हर जिले के बड़े बदमाश की लिस्ट बनाई है। इस लिस्ट के हिसाब से उन बदमाशों के यहां दबिश दी जा रही है। अगर बदमाश पहले से ही जेल में बंद है , तो उसकी साथ काम करने वाली उसकी टीम के बदमाशों के यहां भी रेड की जा रही है । राजस्थान में 1 महीने में करीब 75 करोड रुपए से ज्यादा कैश, नशा और अन्य अवैध सामान बरामद किया जा चुका है।