मोदी की राजस्थान में एंट्री और कई कांग्रेसी नेता बीजेपी में...इस तारीख को सबको इंतजार

Published : Mar 04, 2024, 12:30 PM ISTUpdated : Mar 04, 2024, 04:22 PM IST
pm narendra modi in rajasthan

सार

करीब दो महीने बाद लोकसभा चुनाव हो सकते हैं। पीएम मोदी ने चुनावी दौरा शुरू कर दिया है। इस बीच प्रधानमंत्री 12 मार्च को राजस्थान जाने वाले हैं, जिसके चलते कांग्रेस नेताओं में खलबली मची गई है।

जयपुर. लोकसभा चुनाव का बिगुल बजा दिया है भाजपा ने देश भर में लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी करने के साथ। दूसरी लिस्ट भी पंद्रह जून से पहले पहले आने की जानकारी मिल रही है और इसी दिशा में काम भी किया जा रहा है। लेकिन इस बीच पीएम मोदी के राजस्थान दौरे से कांग्रेसियों की धड़कनें तेज हो रही है। हांलाकि पीएम मोदी दूसरे आयोजन को लेकर राजस्थान आ रहे हैं , लेकिन इस बीच बीजेपी के बड़े नेताओं से भी मुलाकता होनी है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस के कई नेता.... भाजपा के नेताओं के संपर्क में हैं। उनकी पार्टी परिवर्तन किया जा सकता है।

राजस्थान के जैसलेमर क्यों आ रहे पीएम मोदी...

दरअसल पीएम मोदी 12 मार्च को राजस्थान के जैसलेमर जिले में पोकरण फील्ड फायरिंग रेज में आ रहे हैं। यहां पर भारतीय सेनाओं को युद्ध अभ्यास चल रहा है। फिलहाल सेना नौ मार्च तक जापान की आर्मी के साथ युद्ध अभ्यास कर रही है। उसके बाद थल सेना का अलग से युद्ध अभ्यास और शो होगा। इसे देखने के लिए पीएम आ रहे हैं। इस आयोजन में तीनों सेनाओं के सीनियर ऑफिसर्स भी पोकरण में मौजूद रहेंगे।

कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए दो नेताओं को मिला टिकट

इस युद्ध अभ्यास के बाद पीएम का भाजपा के नेताओं से मिलने का भी कार्यक्रम है। इस दौरान बाकि बची दस लोकसभा सीटों की भी चर्चा होनी है। उल्लेखनीय है कि कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए दो नेताओं ज्योति मिर्धा और महेन्द्र जीत सिंह मालवीय को भाजपा ने सांसदी का टिकट दिया है। फिलहाल राजस्थान में अभी 10 सीटों पर टिकट दिया जाना है । इनमें जयपुर, जयपुर ग्रामीण, भीलवाड़ा, गंगानगर, झुंझुनू , दोसा, टोंक - सवाई माधोपुर, राजसमंद, अजमेर और करौली - धौलपुर लोकसभा सीट पर टिकट नहीं दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें-अमित शाह से लेकर राजीव चन्द्रशेखर तक, भाजपा नेताओं ने अपने नाम के साथ जोड़ा 'मोदी का परिवार'

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी