Rajasthan में BJP की एक और लिस्ट जारी, जानिये किन नेताओं को दी गई बड़ी जिम्मेदारी

Published : Mar 04, 2024, 10:49 AM IST
bjp

सार

राजस्थान के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने एक नई लिस्ट जारी की है। जिसमें भाजपा के कई दिग्गज नेताओं के नाम शामिल हैं।

जयपुर. राजस्थान में भाजपा ने पच्चीस लोकसभा सीटों में से पंद्रह पर नाम घोषित कर दिए हैं। इस लिस्ट में पांच नेताओं के नाम कट गए हैं। जो पूर्व में प्रत्याशी रहे हैं। उनकी जगह पर पांच नए नाम शामिल किए गए हैं। एक नाम तो ऐसा है जिसकी परिवार ही नहीं खानदान में से कोई भी राजनीति में नहीं हैं। यह नाम है देवेन्द्र झांझड़िया.... उन्हें चूरू सीट से भाजपा ने टिकट दिया है। बाकि बचे हुए दस नेताओं की लिस्ट भी जल्द ही जारी करने की तैयारी चल रही है। लेकिन इस बीच सांसद प्रत्याशी और राजस्थान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने भी एक लिस्ट जारी की है। प्रदेश के कई भाजपा नेताओं को नई और बड़ी जिम्मेदारियां दी गई हैं।

भाजपा ने किए संगठन में बदलाव

राजस्थान भाजपा के संगठन में बदलाव किए गए हैं। हाल ही में सीपी जोशी ने अपनी नई टीम की घोषणा की थी और अब फिर से टीम में विस्तार किया है। आज प्रदेश प्रवक्ताओं, प्रदेश कार्यालय प्रभारी और पैनलिस्ट के नाम जारी किए गए हैं और लोकसभा चुनाव से पहले तमाम नेताओं को उनकी जिम्मेदारी भी समझा दी गई है। इस लिस्ट में 37 नेताओं के नाम शामिल हैं।

भाजपा ने जारी की ये नई लिस्ट

लिस्ट के अनुसार प्रताप राव कौशिक को जयपुर। विकास सोमानी को जयपुर। डॉ अपूर्व सिंह को बीकानेर। तन्मय शर्मा को जयपुर। शैलेश कौशिक को भरतपुर। कृष्ण कुमार जानू को झुंझुनू। लक्ष्मीकांत पारीक को जयपुर। कुलदीप धनकड़ को जयपुर। लक्ष्मीकांत भारद्वाज को सीकर। रामलाल शर्मा को जयपुर। अशोक सैनी को हनुमानगढ़। अभिमन्यु सिंह राजवीर को जयपुर। रामकुमार वर्मा को दौसा। पूजा कपिल मिश्रा को अलवर। माधुराम चौधरी को नागौर। पंकज मीणा को जयपुर। हिमांशु शर्मा को अजमेर। राखी राठौड़ को जयपुर। अमित गोयल को जयपुर। जोगेंद्र राजपुरोहित को बालोतरा। आशीष चतुर्वेदी को अजमेर।शैलेंद्र सिंह गुर्जर को जयपुर और नरेंद्र कटारा को भरतपुर में प्रदेश प्रवक्ता की जिम्मेदारी दी गई है।

कोटा, जयपुर और अजमेर की इन्हें दी जिम्मेदारी

वहीं नमित जैन को टोंक। विक्रम सैनी को झुंझुनू। नम्रता सिंह को अजमेर। सुमित श्रीमाल को जयपुर। सुरेश गर्ग को जयपुर। डॉ चेतन प्रकाश को बीकानेर। हितेंद्र शर्मा को कोटा। विकास बारहट को जयपुर। मदन प्रजापत को जयपुर। राजेश चौधरी को नागौर। अटल खंडेलवाल को सीकर। श्याम सुंदर झा को कोटा। सचिन जैन को जयपुर और सरिका चौधरी को श्रीगंगानगर में पेनलिस्ट बनाया गया है।

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Rajasthan Police Final Result 2025 कैसे करें चेक? वेबसाइट के अलावा यहां देखें अपना नाम
सिर्फ 1 शर्त पूरी करो और ले जाओ 70000, इंस्पेक्टर आपको देंगे अपनी पूरी सैलरी