5 घंटे में 2 छात्रों ने किया सुसाइड, कोटा के कलेक्टर का सबसे बड़ा आदेश- अब संडे को NO टेस्ट-NO पढ़ाई!

कोटा में छात्रों के सुसाइड करने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। 5 घंटे के दौरान 2 छात्रों ने आत्महत्या कर ली है। अब बढ़ते मामलों को देखते हुए राजस्थान प्रशासन और कोटा कलेक्टर ने सख्त कदम उठाया है। जिसके तहत अब संडे को कोई टेस्ट नहीं होगा।

Arvind Raghuwanshi | Published : Aug 28, 2023 6:10 AM IST / Updated: Aug 28 2023, 11:52 AM IST

कोटा (राजस्थान). शिक्षानगरी से मशहूर कोटा अब सुसाइड सिटी बनता जा रहा है । कोटा में 5 घंटे में दो छात्रों के सुसाइड ने पूरे मैनेजमेंट को हिला कर रख दिया है। कोटा जिला के कलेक्टर ओपी बुनकर ने देर रात आदेश निकाले हैं कि अब कोटा में रविवार को छात्रों के टेस्ट नहीं लिए जाएंगे । अधिकतर सुसाइड टेस्ट में नंबर कम आने के कारण होना सामने आ रहा है , यही कारण है कि अब कोटा जिला प्रशासन ने कोटा में कोचिंग संचालकों के खिलाफ बड़ा कदम उठाया है।

पढ़िए क्या है कोटा कलेक्टर का नया आदेश

कोटा जिला कलेक्टर ओपी बुनकर ने आदेश निकाला है कि अब रविवार के दिन छात्रों को रिलैक्स दिया जाएगा। रविवार के दिन किसी भी तरह की पढ़ाई नहीं होगी और ना ही किसी तरह के टेस्ट होंगे । फिलहाल यह आदेश अगले 2 महीने के लिए निकाल गया है और इस 2 महीने के दौरान यह आदेश अगर सही तरीके से काम करता है तो फिर हर संडे को कोटा कोचिंग संचालक टेस्ट नहीं ले पाएंगे। कलेक्टर ओपी बुनकर ने कहा कि छात्रों पर पढ़ाई का प्रेशर ज्यादा है और यही कारण है कि सुसाइड के मामले लगातार बढ़ रहे हैं।

पिछले सप्ताह सीएम ने तगड़ी खींचाई की थी लेकिन नहीं बनी बात

पिछले सप्ताह कोटा में कोचिंग संचालकों से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने संवाद किया था। कोटा में लगातार हो रहे सुसाइड के कारण मुख्यमंत्री ने कोचिंग संचालकों से बातचीत की थी और उन्हें कहा था कि वह छात्रों को परेशान में आने से बचने के लिए कदम उठाएं।‌ फिर चाहे पढ़ाई के पैटर्न में बदलाव करना हो तो वह भी करें , लेकिन हर बच्चे का जीवन महत्वपूर्ण है।‌ जीवन रहेगा तो बच्चा कैरियर बन पाएगा अगर जीवन ही नहीं रहेगा तो सब खत्म हो जाएगा।‌ मुख्यमंत्री अशोक ने कोटा जिले में कोचिंग संचालकों की रिपोर्ट कलेक्टर ओपी बुनकर से मांगी थी । लेकिन ना तो यह रिपोर्ट काम आ सकी और ना ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की वह मीटिंग कुछ काम कर सकी ।‌कोटा में रविवार की शाम 5 घंटे में फिर दो बच्चों ने अपनी जान दे दी । इन दोनों बच्चों की मौत के बाद अब कोटा जिला कलेक्टर ने आदेश जारी कर दिए हैं।

 

यह भी पढ़ें-कोटा में फिर दो छात्रों ने किया सुसाइड, टेस्ट में नंबर कम आने पर खत्म कर ली जिंदगी

 

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

India T20 World Cup Win: Rahul Gandhi, Priyanka Gandhi ने क्या कहा?| Surya Kumar Yadav|
'लालू लूटते रहे और तेजस्वी की माता जी...' सम्राट चौधरी के Samrat Choudhary के इस बयान पर बवाल तय
Amarnath Yatra 2024 : पहली बार बाबा बर्फानी के दरबार आए लोगों का कितना रोमांचक रहा सफर, क्या बदला
T20 World Cup की बधाई के बहाने Sanjay Singh ने कह दी बड़ी बात #Shorts #sanjaysingh
Sanjay Singh : Arvind Kejriwal की गिरफ्तारी के खिलाफ INDIA गठबंधन ने बनाया मास्टर प्लान