सार
राजस्थान के कोटा जिले में स्टूडेंट्स के सुसाइड के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। सोमवार को फिर ऐसे दो केस सामने आए हैं। यहां टेस्ट में कम नंबर आने दो छात्रों ने सुसाइड कर लिया। इस साल अब तक 24 स्टूडेंट्स कर चुके हैं।
राजस्थान। एजुकेशन सिटी कहे जाने वाले कोटा में सुसाइड के मामले थम नहीं रहे हैं। आज फिर ऐसा ही एक मामला सामने आया है। टेस्ट में नंबर कम आने पर एक ही दिन दो छात्रों ने अपना जीवन समाप्त कर लिया। एक छात्र ने छठी मंजिल से कूद कर जान दे दी तो दूसरे ने अपने कमरे में फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। आज दोनों के परिजन कोटा पहुंचे हैं। शवों का पोस्टमार्टम कराने के बाद अंतिम संस्कार के लिए शव परिजनों को सौंपे जाएंगे। इस साल कोटा में स्टूडेंट्स के सुसाइड के 24 मामले सामने आ चुके हैं।
कोचिंग की बिल्डिंग से कूदकर दी जान
पुलिस के मुताबिक मृतक आविष्कार संभाजी (16) कोटा में रहकर नीट की तैयारी कर रहा था। वह पिछले 3 साल से यहीं था। वह अपनी कोचिंग में टेस्ट देने के लिए गया था। टेस्ट देने के बाद अचानक कोचिंग की ही छठी मंजिल पर चला गया और वहां छलांग लगा दी।
पढ़ें कोटा में छात्रों में सुसाइड के बढ़ते मामलों पर नजर रखने बनेगी कमेटी, CM अशोक गहलोत ने दिए निर्देश
चार महीने पहले कोटा आए छात्र ने लगाई फांसी
कोटा में लैंडमार्क एरिया में सुसाइड का दूसरा मामला हुआ है। यहां आदर्श नाम के स्टूडेंट ने अपने कमरे में ही फांसी का फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। वह 4 महीने पहले ही कोटा आया था और नीट की तैयारी करने के लिए कोचिंग ज्वाइन किया था। यहां उसके साथ उसके भाई बहन भी रहते थे।
पढ़ें कोटा में अब सुसाइड रोकेंगे डिवाइस वाले पंखे, इस साल 22 स्टूडेंट कर चुके हैं आत्महत्या
प्रशासन ने दो महीने तक कोचिंग में टेस्ट पर लगाई रोक
अब तक की पुलिस इन्वेस्टिगेशन में सामने आया है कि दोनों ही छात्र कोचिंग में नंबर कम आने से परेशान थे। ऐसे में डिप्रेशन में आकर उन्होंने सुसाइड कर लिया। हालांकि दोनों ही मामलों में पुलिस को मौके से कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला है। कोटा में इस महीने का यह छठवां सुसाइड केस है। देर रात प्रशासन हरकत में आया इसके बाद उन्होंने 2 महीने तक किसी भी कोचिंग में फिलहाल टेस्ट करवाने पर रोक लगा दी है।