खोपड़ी चकनाचूर, दिमाग कुल्हाड़ी में चिपक गया...दिल दहला देगी राजस्थान की ये खबर

Published : Apr 24, 2024, 05:11 PM IST
kota news

सार

राजस्थान के कोटा से क्राइम का एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने हर किसी के रोंगटे खड़े कर दिए। हनुमान जयंती के मौके पर गांव में भजन संध्या चल रही थी। तभी एक युवक कल्हाड़ी लेकर आया और भजन में बैठे आदमी के सिर पर  कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर दिया। 

कोटा. राजस्थान के कोटा जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। कल देर रात भजन कार्यक्रम के दौरान एक व्यक्ति ने कार्यक्रम में बैठे एक व्यक्ति पर कुल्हाड़ी से इतनी जोर से वार किया कि सर में करीब डेढ़ इंच गहरा और 15 सेंटीमीटर लंबा घाव हो गया। दिमाग का कुछ हिस्सा कुल्हाड़ी में ही चिपक गया । घटना के बाद से पीड़ित कोमा में है। डॉक्टर का कहना है बचने की संभावना बहुत मुश्किल है। इस घटना का एक वीडियो वायरल हो रहा है । पुलिस आरोपी को तलाश कर रही है । घायल का कोटा में इलाज चल रहा है।

एक ही अटैक में चूर-चूर क दी खोपड़ी

पुलिस ने बताया कि पूरा घटनाक्रम बूंदी जिले के कापरेन थाना इलाके का है। वहां कल हनुमान जयंती के मौके पर कोडक्या गांव में भजन संध्या चल रही थी । वहां पर बनवारी मीणा भी बैठा हुआ था। इसी दौरान तेजमल गुर्जर वहा आया और उसने पूरे जोर से बनवारी मीणा के सिर में कुल्हाड़ी से वार किया । बनवारी वहीं बेहोश हो गया उसके सर से खून बहने लगा । उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया जहां से उसे कोटा रैफर कर दिया गया।

दिमाग खोपड़ी से निकल कुल्हाड़ी में चिपक गया

कोटा जिला अस्पताल में भर्ती बनवारी मीना फिलहाल कोमा में है । सर में करीब डेढ़ इंच गहरा और 15 सेंटीमीटर लंबा घाव है । दिमाग गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हुआ है। दिमाग का कुछ हिस्सा कुल्हाड़ी के साथ ही चिपक गया है। डॉक्टर का कहना है कोमा से वापस आने में काफी समय लग सकता है।

पत्नी की मौत से जुड़ा है यह मामला

बनवारी लाल मीणा के भाई रंजीत मीणा ने पुलिस को बताया कि तीन से चार महीने पहले तेजमल गुर्जर अपनी पत्नी और परिवार के कुछ लोगों को लेकर बनवारी लाल की ट्रैक्टर ट्राली से मंदिर जा रहा था। इस दौरान अचानक ट्रैक्टर ट्राली पलट गई और तेजमल गुर्जर की पत्नी की मौत हो गई । तेजमल तभी से बनवारी लाल से रंजिश रखता था । उसका कहना था कि बनवारी लाल ने जानबूझकर उसकी पत्नी की जान ली है। पुलिस ने तेजमल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है । उसकी तलाश की जा रही है।

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

IT कंपनी मैनेजर से चलती कार में गैंगरेप, CEO समेत 3 हिरासत में-कैसे हुई यह Shocking वारदात?
एक बिजनेसमैन ऐसे भी: गाय की मौत पर रखा भोज-छपवाई शोक पत्रिका, मां की तरह पाला था