
कोटा. राजस्थान का कोटा शहर जिसे एजुकेशन सिटी के नाम से भी पहचाना जाता है। यहां लगातार सुसाइड के मामले देखने को मिलते हैं। इसी बीच आज कोटा के एक हॉस्टल में आग लग गई। यह आग इतनी खतरनाक थी कि इसमें 7 बच्चे तो झुलस गए। केवल इतना ही नहीं कई बच्चों ने तो हॉस्टल की खिड़कियों में से कूदकर अपनी जान बचाई। हालांकि घटना में वह चोटिल भी हुए हैं।
आग के बाद कोटा हॉस्टल में मची भगदड़
पूरी आग हॉस्टल में ग्राउंड फ्लोर पर शॉर्ट सर्किट होने से लगी। इसके बाद आगे धीरे-धीरे हॉस्टल में बढ़ती चली गई। ऐसे में वहां भगदड़ सी मच गई। इसी दौरान एक स्टूडेंट अपनी जान बचाने के लिए खिड़की से कूद गया। यह आग कोटा के कुल्हाड़ी इलाके में आदर्श हॉस्टल में लगी। यहां पर ग्राउंड फ्लोर पर ही ट्रांसफार्मर लगा हुआ है। उसी में शॉर्ट सर्किट हुआ और इसके बाद आग बढ़ती ही चली गई। जो छात्र जान बचाने के लिए खिड़की से कूदा उसका नाम अर्पित है। जिसके पैर में अब फ्रैक्चर हो गया है।
हॉस्टल में रहते थे 70 बच्चे
जिस दौरान यह पूरी घटना हुई उसे दौरान दूसरे और तीसरे फ्लोर पर करीब 70 बच्चे थे। हालांकि गनीमत यह रही कि पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम जल्द से जल्द मौके पर पहुंची। इस घटना में 7 बच्चे झुलसे हैं। जिनका अब अस्पताल में इलाज जारी है।
जब आग लगी तो गहरी नींद में थे छात्र
हॉस्टल में रहने वाले स्टूडेंट्स का कहना है कि उन्हें पता ही नहीं चला कि कब क्या हो गया। जब सुबह नींद से जागे तो जोर-जोर से भागने की आवाज आ रही थी। हॉस्टल से निकलते वक्त मामूली हाथ भी जले हैं। वही इस मामले में हॉस्टल संचालित की लापरवाही सामने आई है। जिन्होंने अपनी हॉस्टल के अंदर ही बड़ा ट्रांसफार्मर लगाया हुआ था।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।