कोटा में सरकारी नौकरी वाली महिला कर्मचारी ने मौत को लगाया गले, सुसाइड करने की वजह हैरान कर देने वाली

राजस्थान में सनसनीखेज मामला सामने आया है। एजुकेशन सिटी में एक और महिला ने सुसाइड किया। हनुमानगढ़ जिले की रहने वाली थी कोटा जिले में कृषि पर्यवेक्षक के पद पर तैनात थी। पिता बोले- ट्रांसफर को लेकर परेशान चल रही थी, कहती थी अकेली हूं मन नहीं लगता।

कोटा (kota news). राजस्थान के कोटा जिले में 24 घंटे में 3 लोगों ने सुसाइड कर लिया। इनमें से 2 छात्र हैं और एक सरकारी कर्मचारी है। सरकारी कर्मचारी महिला 29 साल की थी और उसका नाम मीरा कुमारी मेघवाल था। वह मूल रूप से हनुमानगढ़ जिले के संगरिया क्षेत्र की रहने वाली थी और वह अपना ट्रांसफर बीकानेर संभाग में चाहती थी। लेकिन पिछले 4 साल से वह कोटा के कोथून थाना इलाके में स्थित कृषि अनुसंधान संस्थान में कार्यरत थी और यहां पर कृषि पर्यवेक्षक के पद पर तैनात थी।

कोटा में सरकारी महिला कर्मचारी ने किया सुसाइड

Latest Videos

कोथून थाना पुलिस ने बताया कि दोपहर बाद जब परिवार के लोग हनुमानगढ़ जिले से कोटा पहुंचे तब जाकर शव परिजनों को सुपुर्द किया गया और मुकदमा दर्ज करने की तैयारी की गई। कोथून थाना पुलिस ने बताया कि आज दोपहर में जब मीरा के माता-पिता पहुंचे तो उनका कहना था बेटी ट्रांसफर कराना चाहती थी और अकेली रह कर परेशान हो गई थी। पीड़ित परिजन ने बताया कि जब भी घर पर बात होती तो ट्रांसफर को लेकर परेशान रहती थी। कल रात को भी माता-पिता से इस बारे में बातचीत की थी और सोमवार सवेरे उसका शव फंदे से लटका हुआ पुलिस ने बरामद किया।

हनुमानगढ़ की बेटी की लगी थी सरकारी नौकरी पर ज्यादा दिन खुश नहीं रह पाई

पिता ओमप्रकाश ने पुलिस को बताया कि उनके दो बेटे और दो बेटियां थी। मीरा दूसरे नंबर पर थी। 4 साल पहले उसकी सरकारी नौकरी लगी थी, परिवार खुश था लेकिन कुछ दिनों बाद ही वह परेशान रहने लगी। क्योंकि उसे अपने परिवार से दूर सरकारी क्वार्टर में अकेले रहना पड़ता था। परिवार के लोग कुछ दिन उसके पास रहकर आते, लेकिन वह हनुमानगढ़ जिले के नजदीक अपना तबादला चाहती थी। इस बारे में वह प्रयास भी कर रही थी, लेकिन सफल नहीं हो सकी।

पुलिस ने कहा फिलहाल कमरे से किसी तरह का सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। लेकिन हर पहलू की जांच की जा रही है। पुलिस ने मीरा का मोबाइल फोन जांच के लिए जबत कर लिया है । मीरा के साथ काम करने वाले अन्य साथियों से भी पूछताछ की जा रही है।

इसे भी पढ़ें- कोटा में एक और छात्र के टूटे सपने: घरवालों से मिलने के बाद ही NEET की तैयारी कर रहे युवक ने लगा ली फांसी

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा