दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा: एक परिवार के 3 लोगों की मौत

Published : May 07, 2025, 12:24 PM IST
road accident on Delhi Mumbai Expressway

सार

road accident on Delhi Mumbai Expressway : कोटा में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर एक कार के पोल से टकराने से एक ही परिवार के तीन सदस्यों समेत चार लोगों की मौत हो गई और एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा तेज रफ्तार के कारण हुआ।

कोटा. दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर कोटा जिले के रामगंजमंडी थाना क्षेत्र में बुधवार रात भीषण सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे एक पोल से जा टकराई। इस दर्दनाक दुर्घटना में एक ही परिवार के पति, पत्नी और 11 साल की बेटी समेत चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि परिवार का बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया है।

हादसा कोटा के रामगंजमंडी के सनखेड़ा इलाके में हुआ

हादसा रात करीब 12 बजे रामगंजमंडी के सनखेड़ा इलाके में हुआ। कार में सवार सतीश चंद्र गोयल, उनकी पत्नी कुसुम, बेटी रितिका और एक अन्य व्यक्ति शैलेंद्र सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। सतीश का बेटा विशाल गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे पहले रामगंजमंडी अस्पताल और बाद में हालत गंभीर होने पर झालावाड़ मेडिकल कॉलेज के एसआरजी अस्पताल रेफर किया गया है।

यह हादसा तेज रफ्तार और लापरवाही में हुआ

सूचना मिलते ही रामगंजमंडी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। थाना प्रभारी मनोज सिकरवार ने बताया कि कार की रफ्तार काफी तेज थी और पुलिया के पास लगे खंभे से टकराने के कारण गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। सभी मृतकों के शवों को रामगंजमंडी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। परिजनों को सूचना देकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। हादसे में जान गंवाने वाले लोगों की पहचान और उनके कार्यस्थल की जानकारी जुटाई जा रही है। फिलहाल पुलिस हादसे की विस्तृत जांच कर रही है। यह हादसा फिर एक बार तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने के खतरों को उजागर करता है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल
एक ऐसी भी पत्नी, पति का कत्ल कराने के बाद फ्लाइट से शोक सभा में पहुंची