वेलेंटाइन की रात होटल में पहुंचे पति-पत्नी, सुबह मिली दोनों की लाश...खतरनाक थी मौत

Published : Feb 16, 2025, 02:29 PM IST
Kota News

सार

कोटा के एक दंपति की सवाई माधोपुर के होटल में कपड़ों की पोटलियों के नीचे दबने से मौत हो गई। राजू गुजराती और उनकी पत्नी नर्मदा गुजराती पुराने कपड़े और बर्तन का व्यवसाय करते थे।

कोटा. कपड़ों के नीचे दबने से पति - पत्नी की चली गई जान, कमरे के अंदर का नजारा रौंगड़े खड़े करने वाला था कोटा खबर राजस्थान के कोटा जिले से है। जिले के नयापुरा इलाके में स्थित गुजराती बस्ती के मुखिया और उनकी पत्नी की बेहद दर्दनाक तरीके से मौत हुई है। आज दोनों का अंतिम संस्कार एक साथ किया जा रहा है। हादसा सवाई माधोपुर जिले में हुआ है। कल रात ही दोनों के शव कोटा पहुंचाए गए हैं। सवाई माधोपुर जिले की पुलिस इस केस की जांच कर रही है।

 कोटा में गुजराती बस्ती के रहने वाले थे

दरअसल 60 साल के राजू गुजराती और 58 साल की उनकी पत्नी नर्मदा गुजराती कोटा में गुजराती बस्ती के रहने वाले थे। वे पुराने कपड़े लेकर बर्तन देने का काम करते थे। उनके कोटा के अलावा अन्य कई शहरों में भी काम था। सवाई माधोपुर जिले में उनका पुश्तैनी मकान था। वे पंद्रह दिन पहले किसी काम से वहां गए थे। मकान में साफ सफाई के बाद उसे लॉक कर वापस आ रहे थे। अपने साथ वे कपड़ों की भारी पोटलियां ला रहे थे। उन्होनें सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन के नजदीक ही एक होटल में किराये का कमरा लिया था। 

14 फरवरी वेलेंटाइन की रात के लिए होटल की बुक

14 फरवरी वेलेंटाइन की रात वे अपने कमरे में सो रहे थे और वहीं पर पोटलियां रखी हुई थीं। पंद्रह को सवेरे नौ बजे तक भी वे नहीं जागे तो कर्मचारियों ने उनका कमरा खोला। अंदर के हालात देखकर लोगों के रौंगटे खड़े हो गए। पता चला कि पोटलियों के नीचे दबने से उनका दम घुट गया। कल दोपहर में उनके परिजनों को सूचना मिली और बाद में कल रात शवों को कोटा लाया गया है। जानकारी में सामने आया कि राजू गुजराती गुजरात के अहमदाबाद में स्थित चरारा गांव के सरपंच भी थे। कभी राजस्थान तो कभी गुजरात उनका आना-जाना रहता था।

यह भी पढ़ें-वेलेंटाइन डे पर गर्लफ्रेंड ने BF को गिफ्ट की अपनी लाश, शाकिंग है मोहब्बत का सच

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जयपुर-बीकानेर हाईवे पर बड़ा हादसा: बस और ट्रक की जोरदार टक्कर, 3 की मौत, 28 घायल
वायरल वीडियो का कमाल-मिल गया 15 साल से लापता 'लाल', पूर्व सैनिक की इमोशनल कहानी