
कोटा. ओडिशा के भुवनेश्वर के रहने वाले ओम प्रकाश बेहरा ने जेईई मेंस 2025 में 300 में से 300 अंक हासिल कर परफेक्ट स्कोर बनाया है। सोशल मीडिया पर लगातार टॉपर के बारे में बात हो रही है। इस शानदार उपलब्धि के पीछे उनकी मेहनत, अनुशासन और माता.पिता का त्याग छिपा है। ओम पिछले तीन साल से कोटा में रहकर जेईई की तैयारी कर रहे थे, जहां उनकी मां स्मिता रानी भी उनके साथ थीं। वे लेक्चरर के पद पर कार्यरत थीं, लेकिन बेटे की पढ़ाई के लिए उन्होंने नौकरी छोड़ दी और कोटा आ गईं।
ओम प्रकाश ने बताया कि एक परिचित ने उन्हें कोटा के बारे में बताया था। उन्होंने कहा कि कोटा में बेहतरीन फैकल्टीए स्टडी मटेरियल और पढ़ाई का माहौल मिलता है। 10वीं के बाद जब वे कोटा आए थे, तब यह नहीं सोचा था कि वे परफेक्ट स्कोर बनाएंगे, लेकिन उनका लक्ष्य जेईई मेन और एडवांस्ड दोनों में बेहतरीन प्रदर्शन करना था। अब जब जेईई मेन क्लियर हो गया है, तो उनका अगला लक्ष्य आईआईटी बॉम्बे से कंप्यूटर साइंस में बीटेक करना है।
ओम की सफलता में उनके परिवार की भी अहम भूमिका रही। उनकी मां ने नौकरी छोड़कर कोटा में उनका साथ दिया, जबकि पिता कमलकांत बेहराए जो ओडिशा प्रशासनिक सेवा में हैं। उन्होंने अपना ट्रांसफर दिल्ली करवा लिया ताकि वे अपने बेटे के करीब रह सकें। इन सबके अलावा सबसे बड़ा एक और सीक्रेट है और वह फोन नहीं रखना। ओम ने बताया कि उन्होंने मोबाइल से दूरी बनाए रखी है ताकि उनका ध्यान न भटके। वे रोजाना 8.9 घंटे की सेल्फ स्टडी करते थे और जब ब्रेक की जरूरत होती, तो बैडमिंटन खेलते या नोवेल्स पढ़ते थे।
यह भी पढ़ें-JEE मेन्स में 300/300: दिल छू लेगा टॉपर बेटे की सफलता के लिए मां-बाप का त्याग
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।