5 साल की बच्ची की वजह से अजमेर में दहशत, पूरे शहर में इधर से उधर दौड़ती रही पुलिस

Published : Feb 15, 2025, 01:11 PM IST
Rajasthan Crime News

सार

अजमेर में शादी के दौरान नाचते-नाचते 5 साल की बच्ची अचानक गायब हो गई। पुलिस ने किडनैपिंग मानकर शहर भर में नाकाबंदी कर दी, लेकिन ढाई घंटे बाद बच्ची घर की अलमारी में सोती हुई मिली।

अजमेर. Ajmer News,  राजस्थान के अजमेर में शादी समारोह में डांस करते हुए एक 5 साल की बच्ची अचानक गायब हो गई। परिवार को लगा कि बच्ची का किसी ने किडनैप कर लिया है। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस भी तुरंत एक्टिव हुई और अलग-अलग जगह नाकाबंदी करके बच्ची को तलाशना शुरू कर दिया। ढाई घंटे तक परिवार के सदस्य रोते रहे।

पूरा मामला अजमेर के क्रिश्चियन गंज थाना इलाके का

शादी से गायब हुई बच्ची घर की अलमारी में सोते हुए मिली तब सभी ने राहत की सांस ली। अचानक हुई इस घटना ने करीब ढाई घंटे तक पूरे अजमेर शहर को दहशत में ला दिया। पूरा मामला अजमेर के क्रिश्चियन गंज थाना इलाके का है। थानाधिकारी रुद्रप्रकाश ने बताया कि शादी समारोह से बच्ची के लापता होने की खबर मिली।

पूरे अजमेर शहर में इधर से उधर दौड़ती रही पुलिस

बच्ची का परिवार एक किराए के मकान में रहता है। इस मकान मालिक के परिवार में ही शादी समारोह चल रहा था। जहां सभी लोगों के साथ बच्ची भी डांस कर रही थी और अचानक ही वह गायब हो गई। परिवार को लगा कि बच्ची का किडनैप हो गया है। इस मामले में उच्च अधिकारियों को अवगत करवाया गया। सूचना मिलने के बाद तुरंत नाकाबंदी भी करवाई गई। पुलिस ने अलग-अलग इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी चेक किए।

क्यों बच्ची अलवारी में गई थी सोने…

अचानक ही जब बच्चे की तलाश करते हुए परिवार के लोग मकान के कमरे में गए तो वह अलमारी में कपड़ों के बीच सोई हुई मिली। पुलिस के मुताबिक बच्ची डांस करते हुए थक गई थी। ऐसे में वह गहरी नींद में सो गई। परिवार ने आवाज दी होगी तो भी गहरी नींद के चलते बच्ची को सुनाई नहीं दी गई होगी। पुलिस अधिकारियों ने परिजनों से अपील करते हुए कहा है कि बच्चों का ध्यान रखें। बच्चों को अकेला कहीं भी नहीं जाने दे। कुछ भी गलत होता है तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दे।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जयपुर-बीकानेर हाईवे पर बड़ा हादसा: बस और ट्रक की जोरदार टक्कर, 3 की मौत, 28 घायल
वायरल वीडियो का कमाल-मिल गया 15 साल से लापता 'लाल', पूर्व सैनिक की इमोशनल कहानी