
जयपुर. कोटा फिर से चर्चा में है। कोटा में इस बार ऐसा सुसाइड हुआ है जो यकीन करना मुश्किल हो रहा है। दरअसल जिस युवक ने सुसाइड किया है वह एक साल के बाद डॉक्टर बनने वाला था। वह तीन साल से एमबीबीएस (MBBS) की तैयारी कर रहा था। महावीर नगर थाना पुलिस इस सुसाइड (Kota Suicide) के बाद मौके पर पहुंची है और शव को मुर्दाघर में रखवाया है। पुलिस अधिकारी समेत तमाम लोग इस हैरान है कि मंजिल से सिर्फ एक कदम पहले युवक ने सुसाइड क्यों किया....? हांलाकि पुलिस को सुसाइड नोट मिला है।
महावीर नगर थाना पुलिस ने बताया कि इलाके में स्थित एक हॉस्टल में रहने वाले राकेश कुमार बैरवा ने सुसाइड कर लिया। राकेश हॉस्टल के तीन नंबर रूम में रह रहा था। कल दोपहर को उसे आखिरी बार उसके साथियों ने देखा था। वह कोटा के एमबीबीएस कॉलेज से एमबीबीएस की तैयारी कर रहा था। उसका तीन साल का कोर्स पूरा हो चुका था और कुछ महीनों के बाद डॉक्टर बनने वाला था।
पुलिस ने बताया कि उसके कमरे से सुसाइड नोट मिला है। वह फांसी पर लटका हुआ था। आज तड़के उसे उतारा गया और उसके बाद शव मुर्दाघर में रखवाया गया। सुसाइड नोट में राकेश ने अपने माता-पिता से माफी मांगी है। उसने लिखा कि मैं माफी चाहता हूं आपसे कि आपके सपनों को पूरा नहीं कर सका। परिवार इस घटना के बाद से गहरे सदमे में है। परिवार बेटे के डॉक्टर बनने पर बड़े जश्न की तैयारी कर रहा था।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।