कोटा में एक और सुसाइडः NEET के नोट्स में साथ रखे मिले लड़की को लिखे खत, लेटर पढ़कर राजस्थान पुलिस भी हो गई दुखी

Published : May 25, 2023, 03:56 PM IST
NEET aspirant commit suicide

सार

राजस्थान की एजुकेशन सिटी कोटा में एक और छात्र ने सुसाइड कर लिया है। नीट की तैयारी करने 1 महीने पहले बिहार से आया था। बच्चे ने सुसाइड नोट में ऐसा खुलासा किया कि लैटर पढ़कर पुलिस भी दुखी हो गई। बोले- आजकल बच्चे किन बातों में पड़ रहे हैं। 

कोटा (kota news). राजस्थान की शिक्षा की नगरी कोटा से बड़ी खबर सामने आई है। यहां बिहार से आया 16 साल का किशोर एक महीने में ही पस्त हो गया। करियर बनाने और सुनहरे भविष्य के सपने लेकर आया छात्र किराये के कमरे में पंखे से लटका मिला। गुरुवार, 25 मई की सवेरे उसकी लाश को मकान मालिक ने देखा और बाद में कुन्हाड़ी थाना पुलिस को सूचना दी। एजुकेशन सिटी में मई महीने के 24 दिन में चौथा सुसाइड है। सरकार और कोचिंग संचालक हर संभव प्रयास कर रहे हैं लेकिन यह सुसाइड़ कम नहीं हो पा रहे हैं। गुरुवार की सुबह जो शव मिला है वह बिहार स्टेट के नालंदा जिले के रहने वाले आर्यन का है।

सुनहरे भविष्य के सपने लिए 1 महीने पहले आया था कोटा

अभी एक महीने पहले ही तो वह आया था बिहार के खोजपुरा से कोटा में पढ़ने के लिए। पिता ने बारहवीं के साथ नीट की तैयारी के लिए लगा दिया था ताकि सही समय पर करियर की शुरुआत हो सके। पढाई में तेज था तो पिता ने नीट तैयारी के लिए कोटा भेज दिया। यहां कुन्हाडी इलाके में कमला उद्यान कॉलोनी में किराये का कमरा मिल गया और उसी के साथ सपने के लिए संघर्ष शुरू हो गया। लेकिन एक महीने में ही यह संघर्ष थम गया।

सुसाइड नोट के साथ मिले लड़की को लिखे खत भी

पुलिस को जो सुसाइड नोट मिला है उसमें एक लड़की का जिक्र है। एक नहीं दो तीन पत्र मिले हैं। इस बारे में पुलिस ने उसके पिता को भी जानकारी दी है। पिता और परिवार के अन्य लोग बिहार से रवाना हो गए है। शव को मुर्दाघर में रखवाया गया है। आगे की कार्रवाई के लिए पुलिस बिहार से परिजनों के आने का इंतजार कर रही है। जानकारी हो कि मई महीने के 24 दिन में यह चौथा सुसाइड तो है ही साथ ही पांच महीने में दसवें छात्र की मौत भी है।

इसे भी पढ़ें- कोटा में दम तोड़ रहे हैं सपनेः NEET की तैयारी कर रहा छात्र फंदे से लटका मिला, सुसाइड नोट में लिखी मौत की वजह

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Rare Crime of Rajasthan : 11वीं के छात्र ने किया 9वीं की छात्रा से रेप
कौन हैं विधायक अनीता जाटव, पूरे शहर में लगे इमेज डाउन करने वाले पोस्टर