कोटा में फिर एक NEET स्टूडेंट का अंत: मौत के फंदे पर लटक गया हरियाणा का नीरज

Published : Jan 08, 2025, 11:21 AM IST
Kota News

सार

कोटा में मेडिकल की तैयारी कर रहे हरियाणा के नीरज ने हॉस्टल में फांसी लगा ली। पुलिस जांच कर रही है, लेकिन आत्महत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। यह घटना कोटा में बढ़ते छात्र आत्महत्याओं की चिंताजनक तस्वीर पेश करती है।

कोटा। देशभर में कोचिंग हब के रूप में मशहूर कोटा शहर में एक और छात्र ने आत्महत्या कर ली। यह घटना बुधवार देर रात की है, जब हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले के रहने वाले 17 वर्षीय नीरज नावां ने अपने हॉस्टल के कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी। नीरज यहां मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहा था और राजीव गांधी नगर स्थित एक हॉस्टल में रह रहा था।

क्या है स्टूडेंट की मौत की वजह?

पुलिस के अनुसार, घटना की जानकारी मिलने पर जवाहर नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में शिफ्ट कराया। मौके पर फॉरेंसिक टीम ने भी जांच की। फिलहाल आत्महत्या के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। पुलिस उपाधीक्षक प्रथम योगेश शर्मा ने बताया कि नीरज के परिजनों को सूचना दे दी गई है। उनके कोटा पहुंचने के बाद शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा।

कोटा में अब तक हो चुकी हैं 90 सुसाइड

आत्महत्या का बढ़ता आंकड़ा चिंता का विषय कोटा में छात्रों की आत्महत्या की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। पिछले साल 16 छात्रों ने यहां आत्महत्या की थी, जबकि इस साल यह पहला मामला है। पिछले आठ वर्षों में कोटा में आत्महत्या के 90 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं।

कोटा के बाद ये छोटा शहर बन रहा शिक्षा नगरी, टॉपर को 51 लाख से हेलीकॉप्टर राइड

कोटा में सुसाइड पर क्या कहते हैं एक्सपर्ट

विशेषज्ञों के मुताबिक, आत्महत्या के मुख्य कारणों में पढ़ाई का दबाव, कोचिंग में खराब प्रदर्शन, माता-पिता की उच्च उम्मीदें, और मानसिक तनाव शामिल हैं। आर्थिक समस्याएं और निजी जीवन की परेशानियां भी छात्रों को इस घातक कदम की ओर धकेलती हैं।

पैरेंट्स बच्चों को कोटा भेजने से डर रहे

कोटा में आत्महत्या की बढ़ती घटनाएं गंभीर चिंता का विषय हैं। प्रशासन, कोचिंग संस्थानों और अभिभावकों को छात्रों पर से दबाव कम करने के उपाय करने चाहिए। मानसिक स्वास्थ्य पर जागरूकता फैलाना और छात्रों को परामर्श सेवाएं प्रदान करना भी बेहद जरूरी है। कई पैरेंट्स अपने बच्चों को अब कोटा भेजने से डरने लगे हैं। कोटा में इन घटनाओं के चलते अब सीकर नया कोचिंग  हब बनता जा रहा है।

यह भी पढ़ें-हैंडसम फौजी ने कश्मीर में खुद को मारी गोली: वजह एक लड़की, जिसके पास थे सीक्रेट

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

रील्स के लिए मगरमच्छ को भी नहीं छोड़ा, लड़कों की हरकत का चौंकाने वाला वीडियो वायरल
जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट