
कोटपूतली (राजस्थान). देशभर में चोरी के कई मामले सुनते हैं। लेकिन क्या आपने कभी ऐसा सुना है कि चोरी करने के लिए चोर किसी जगह को ही किराए पर ले ले। कुछ ऐसा ही मामला राजस्थान के नीमराना इलाके से सामने आया है। यहां इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड की पाइपलाइन से क्रूड ऑयल की चोरी की जा रही थी। आइओसीएल की टीम और पुलिस ने जब जांच की तो पूरे मामले का खुलासा हुआ। टीम के पहुंचने के पहले ही आरोपी मौके से फरार हो गए।
दरअसल कोटपूतली-बहरोड जिले के शाहजहांपुर में नेशनल हाईवे संख्या 48 पर यह चोरी की जा रही थी। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड के अधिकारियों की शिकायत पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। जिन्होंने अब स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप को भी पूरे मामले से अवगत करवाया है। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप के द्वारा भी मामला दर्ज कर लिया गया।
स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप के डीएसपी शिवकुमार भारद्वाज के अनुसार जिस खेत में यह चोरी की जा रही थी। वह कैलाश चंद्र का खेत है। इस खेत की जमीन से इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड के क्रूड ऑयल की पाइपलाइन जा रही थी। यह पाइपलाइन हरियाणा से गुजरात की तरफ जाती है। अगस्त में इसे अर्जुनराम नाम के युवक ने 15 हजार रुपए महीने किराए के हिसाब से लिया।
यह भी पढ़ें-शादी के 7 दिन बाद ही दुल्हन ने पूरे परिवार को दिया जहर, वजह शॉकिंग
फिर उसी ने यहां पर दो कमरों का निर्माण और बाउंड्री भी कार्रवाई। 26 दिसंबर को इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड के अधिकारियों को पाइपलाइन में प्रेशर कम लगा। जब उन्होंने इसकी जांच की तो पता चला कि शाहजहांपुर में एक खेत में पाइपलाइन में वॉल्व लगाकर क्रूड ऑयल की चोरी की जा रही है। टीम वहां पहुंची तो वहां खाली ड्रम मिले। साथ ही कुछ अन्य सामान पड़ा मिला।
चोरी करने के लिए चोरों ने कमरे में 8 फीट गहरा और 4 फीट चौड़ा गड्ढा भी खुदा हुआ था। जिसके अंदर उन्होंने लाइट और सीसीटीवी कैमरे भी लगाए हुए थे। हालांकि अभी तक पुलिस को मौके से कोई भी आरोपी नहीं मिला है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। अब तक की इन्वेस्टीगेशन में सामने आया है कि खेत किराए पर लेने के दौरान जो आईडी दी गई थी वह भी फर्जी है।
*यह भी पढ़ें-एक ऑर्डर और देखते ही देखते करोड़पति बना दुकानदार, लेकिन संभलकर...
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।