सार

जयपुर में 21 करोड़ के बादाम ऑर्डर में धोखाधड़ी का मामला। दुकानदार को करोड़पति बनाने वाले ऑर्डर में हुआ बड़ा ट्विस्ट। क्या है पूरा मामला?

जयपुर. राजधानी जयपुर के चौमूं के दौलतपुरा थाने में 21 करोड़ रुपए के बादाम ऑर्डर में धोखाधड़ी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़ित आदित्य खंडेलवाल ने न्यायालय के माध्यम से पुनीत गर्ग नामक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने बताया कि आदित्य खंडेलवाल, जो श्रीकृष्ण विहार अखैपुरा में फैक्ट्री संचालित करते हैं, ने गंगौरी बाजार जयपुर निवासी पुनीत गर्ग से चार लाख किलोग्राम बादाम का ऑर्डर लिया था।

यह भी पढ़ें-राजस्थान में रहस्यमयी मौतें: 2 क्रिकेटर-1 इंस्पेक्टर के बाद 2 युवकों ने तोड़ा दम

21 करोड़ रुपए थी इस बड़े ऑर्डर की कीमत

इस बड़े ऑर्डर की बाजार कीमत करीब 21 करोड़ रुपए थी। पुनीत गर्ग ने इस ऑर्डर के लिए 1 करोड़ 69 लाख रुपए एडवांस भुगतान किया। ऑर्डर की डिलीवरी 15 जनवरी 2025 तक पूरी करने का समझौता हुआ। लेकिन इसी दौरान पुनीत गर्ग ने डिफेंस अमाउंट का हवाला देते हुए 80 लाख रुपए वापस ले लिए, जिससे एडवांस राशि केवल 89 लाख रुपए ही रह गई। आदित्य खंडेलवाल ने रिपोर्ट में बताया कि जब माल की डिलीवरी तय हुई, तो उन्होंने शेष राशि के लिए पुनीत गर्ग से संपर्क किया। लेकिन पुनीत ने न केवल शेष राशि देने से इनकार किया, बल्कि पीड़ित पर उधार में माल देने का दबाव बनाया। इसके साथ ही आरोपी ने धमकी दी कि यदि पैसे वापस मांगे गए तो झूठे मामले में फंसा देगा। आदित्य ने पुलिस को बताया कि चार लाख किलो बादाम अलग-अलग बायर से खरीदे गए हैं। ऐसे में उसे बड़ा नुकसान हो रहा है। अब पुनीत ने माल लेने से मना कर दिया है।

पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही

इस मामले में न्यायालय के आदेश पर एफआईआर दर्ज हुई। कार्यवाहक थाना प्रभारी रोहिताश ने बताया कि मामला गंभीर है और पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि जांच पूरी होने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस मामले ने व्यापारिक क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया है।

यह भी पढ़ें-4 माह के बच्चे की धड़कनें रुकीं, डॉक्टरों ने नकली दिल को तार से बांधकर बचाई जान?