
कोटा. अक्सर बचपन से लेकर आज तक हम लोग यही सोचते हैं कि हमारे पेट के बीच के हिस्से यानी बेली बटन से रूई या फिर कपास के रेशे कैसे निकलते हैं। हालांकि बताया जाता है कि हम जो कपड़े पहनते हैं उनके रेशे शरीर के संपर्क में आने के कारण और घर्षण होने के चलते ऐसा होता है। लेकिन राजस्थान के कोटा में एक युवक को अजीबोगरीब बीमारी हुई। उसके बेली बटन से कोई रेशे नहीं बल्कि मवाद, पानी के साथ राई के दाने और जीरा जैसे कुछ कण बाहर निकल रहे थे।
डॉ जिंदल और उनकी टीम ने दूरबीन तकनीक के जरिए युवक का ऑपरेशन किया और नाभि की नली से चिपकी हुई आंतों को हटाया गया। हार्मोनिफ नाइफ की सहायता से फिस्टुला को हटाया गया। और फिर एंडो बैग में रखकर बाहर निकाला गया। डॉक्टर बताते हैं कि अधिकतर मामलों में आंत में रुकावट और मरोड़ की समस्या पाई जाती है लेकिन इस केस में आंत से नाभि के जुड़ा होने के कारण खाद्य पदार्थ बाहर निकलने लगे थे, जो एक बेहद दुर्लभ स्थिति थी।
डॉक्टर बताते हैं कि वैसे तो इस बीमारी का पता 1 से 2 साल के भीतर ही चल जाता है। लेकिन 30 साल की उम्र में ऐसी बीमारी का इलाज होना आम बात नहीं है। ऑपरेशन को दूरबीन के जरिए बड़ी सावधानी से किया गया। जिसके बाद अब युवक को राहत भी मिल चुकी है। इस बीमारी को चिकित्सा की भाषा में VID कहा जाता है। जिसका पूरा नाम विटेलो इंटेस्टाइनल डक्ट होता है।
यह भी पढ़ें-भोर में भयानक त्रासदी! मकान गिरने से मां-बेटे की मौत, धमाके की गूंज ने डराया पूरा गांव
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।